HOMEराष्ट्रीय

सोना और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, जानिए क्या है नए दाम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव (Gold Price) में 259 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे शहर में सोने का दाम 48,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का मूल्य 48,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सर्राफा बाजार के कारोबारियों एवं विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से दिल्ली में सोने के रेट में यह गिरावट देखने को मिली।

 

चांदी में भी रही नरमी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में भी 110 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत घटकर 70,274 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,384 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 

जानिए इस गिरावट की वजह

HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 259 रुपये की गिरावट देखने को मिला। यह कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के भाव में गिरावट को दर्शाता है।”

वैश्विक स्तर पर सोने का दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के मूल्य (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली। यह 1,880 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 27.65 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

उन्होंने कहा कि डॉलर में मजबूती से सोने के दाम (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली।

 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”डॉलर में मजबूती से पिछले कुछ सत्र में स्थिर रहने के बाद सोने के दाम में गिरावट दर्ज किया गया।”

 

उन्होंने कहा कि निवेशकों ने अमेरिका की महंगाई दर से जुड़े आंकड़ों और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मीटिंग से पहले सतर्क रुख अपनाया।

वायदा बाजार में सोने का भाव

MCX पर शाम 04:26 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट (Gold Rate) 238 रुपये यानी 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 48,886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Price) 210 रुपये यानी 0.43 फीसद की टूट के साथ 49,201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 389 रुपये की गिरावट के साथ 71,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 416 रुपये की टूट के साथ 72,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button