HOMEMADHYAPRADESH

सावधान! Fake Loan App अश्लील वीडियो फिर रिश्तेदारों को कालिंग से ब्लैकमेल कर रही लोन एप, देखें कहीं आप भी तो नहीं फंसे

सावधान! Fake Loan App अश्लील वीडियो फिर रिश्तेदारों को कालिंग से ब्लैकमेल कर रही लोन एपएप

Fake Loan App: आसानी से मिलने वाले लोन के चक्कर में लोग जान गंवा रहे हैं। आनलाइन लोन बांटने वाली एप के मकड़जाल में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। लोन स्वीकृत करने के दौरान फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं। किस्तें और ब्याज न चुकाने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करना शुरू कर देती हैं। कर्मचारी आवेदक के रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को काल कर अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं। उधर इंदौर में ब्लैकमेल करने वाले इस तरह के फर्जी लोन एप पर कार्रवाई को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह की एप की जांच कर इन पर कार्रवाई की जाएगी।

वाट्सएप पर एडिट किया हुआ उसका अश्लील फोटो था। वह कुछ समझती, उसके पूर्व फोटो डिलीट हो गया और जालसाज का फोन आया। उसने कहा कि रुपये नहीं दिए तो फोटो उसके सभी परिचितों तक चला जाएगा। डीसीपी के मुताबिक सैकड़ों एप हैं, जो डाउनलोड होने के साथ फोन का पूरा डाटा हैक कर लेती हैं। आवेदकों को लोन के चक्कर में लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

क्राइम ब्रांच ने गूगल को भेजी फर्जी लोन एप की रिपोर्ट

स्टार लोन, मेट्रो फाइनेंस, स्टेसफिन, कैशहोस्ट, गोल्ड कैश, मोबाइल कैश, इजी क्रेडिट, मनी ट्री, लोन फार्च्यून, रुपी स्मार्ट, फ्लैसरुपी, जोजो कैश, कैश पार्क, लाइव कैश, सन कैश, इनकम एप, यूनिट कैश, ब्राइट कैश, मैजिक मनी, रायल कैश, शार्पकाम एप, मार्वेल एप, मोबि क्विक, वाइस लोन एप, कैश फिश, लोन लोन एप, रुपे बस, रुपीज लैंड, रिच कैश, अपना पैसा, गोल्डमैन प्लस, थाई रुपी, हैंडी लोन, आसान लोन, रुपी फैंटा, मनी पाकेट, एम पाकेट, एक्सप्रेस लोन, लोन ग्रींस, कैश कोला, फास्ट रुपी, मनी म्यूचल, कैश काऊ, रेस कैश, वन लोन, ईजी लोन, क्वालिटी कैश, समय लोन, पब कैश, स्माल कैश, बास्केट लोन, मनी लैडर, ब्राइट मनी, कैश मैजिक, ईजी आरपी, कैश गुरु, कैश होल, पैसेवाला, राकेट लोन, ईजी बोरो, मनी स्टैंड, कैश कैश, क्रेजी कैश, गोल्ड लोन, कैश गो, फनी हैप्पन, इंडिटा एएआइ क्रेडिट कैश, कैश एडवांस, रुपया कंपनी, क्रेडिट बस, ओरेंज एप, स्माल लोन, फ्लिप कैश, क्विक लोन, आई क्रेडिट लोन, मास्टर एप, जैस्ट मनी, कैश मास्टर, रुपी आनलाइन, ओबी कैश, रिलायबल रुपी कैश, कोको एप, कैशपल, फास्ट कैश, मनी बाक्स, मैड लोन की रिपोर्ट गूगल को भेजी है।

डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक फर्जी लोन एप से ब्लैकमेल होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। साइबर विशेषज्ञ रोज दो शिकायतों की जांच कर उन नंबरों और खातों की जांच करते हैं, जिनका ब्लैकमेलर उपयोग करते हैं। पिछले दिनों एक युवती ने शिकायत की थी कि उसने प्ले स्टोर से पर्सनल लोन देने वाला एप डाउनलोड की थी। किस्त न भरने पर एप के कर्मचारियों ने उन लोगों को फोन करना शुरू कर दिया, जिनके नंबर फोन में थे। थोड़े दिन बाद अज्ञात नंबर से काल आए और कहा कि वह वाट्सएप देखे

Show More

Related Articles

Back to top button