HOMEKATNI

विजयराघवगढ-मार्च के अंत तक पूरा करे बस स्टेंड का निर्माण कार्य, कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए निर्देश

विजयराघवगढ-मार्च के अंत तक पूरा करे बस स्टेंड का निर्माण कार्य, कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए निर्देश

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को विकासखंड विजयराघवगढ के विभिन्न ग्रामों में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सर्वप्रथम विजयराघवगढ के निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस स्टैंड निर्माण हेतु बनाई गई डी पी आर एवं कार्य प्रारंभ होने के संबंध में जानकारी चाही गई।

जिस पर उपयंत्री हिमांशु गौतम द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत राशि 2.8 करोड रुपये़ की लागत से वर्ष 2020 कार्य स्वीकृत उपरांत माह जनवरी 2020 से ही बस स्टेंड का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था । इस दौरान कोरोना महामारी आनें एवं भूमि संबंधी विवाद होने के कारण कार्य में रूकावटें आई एवं कार्य पूर्ण होने में विलंब हुआ है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बस स्टेंड के शेष लंबित कार्यों की जानकारी चाही जाकर शीघ्र ही लंबित कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित जनों के साथ निर्माणाधीन बुकिंग काउंटर, स्टोर रूम, वेटिंग हॉल, टॉयलेट सहित बस स्टैंड के प्रथम तल मे निर्माणाधीन डोरमेट्री सहित अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया जाकर उपस्थित जनों से कराई जा रहे निर्माण कार्यों के प्रति संतुष्टि की जानकारी चाही गई।

जिस पर उपस्थित जनों द्वारा कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान बस स्टैंड के सामने तालाब की भूमि के गहरीकरण एवं सौंद्रीकरण कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम महेश मंडलोई,जनपद अध्यक्ष श्रमती सुधा कोल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मनीष मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन, मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित पार्षदों क्षेत्रीय नागरिकों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों की अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

Show More

Related Articles

Back to top button