HOMEMADHYAPRADESH

रेत कारोबारी का रिश्वतवाला ऑडियो वायरल, मचा बवाल, बात करने वालों ने कहा साजिश

रेत कारोबारी का रिश्वतवाला ऑडियो वायरल, मचा बवाल, बात करने वालों ने कहा साजिश


भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेत कारोबारी चरण सिंह यादव का एक ऑडियो वायरल हो गया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कारोबारी श्री चरण सिंह ने स्वीकार किया है कि ऑडियो उन्हीं के मोबाइल से वायरल हुआ है परंतु उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था। मोबाइल में कारोबारी चरण सिंह की 2 लोगों से बात हो रही है। कहा जा रहा है कि पहली बात आर आई सूर्यमणि मांझी से हो रही है जबकि दूसरी बात विधायक आलोक चतुर्वेदी से हुई है। आर आई और विधायक दोनों ने ऑडियो में अपनी आवाज नहीं होने का दावा किया है। 


कलेक्टर तक को रिश्वत की बात

एक ऑडियो में चरण सिंह आरआई सूर्यमणि मांझी से कहते हैं कि उसका कर्मचारी एसडीएम के लिए 1 लाख रुपए और 50 हजार रुपए मांझी के लिए पहुंचा देगा। अन्य ऑडियो में आरआई से ही बात करते हुए चरण सिंह यादव कलेक्टर तक काे अपने हाथ से रिश्वत पहुंचाने का दावा करता है। आरआई सूर्यमणि मांझी का कहना है कि रिकाॅर्डिंग में माैजूद आवाज उनकी नहीं है। एक अन्य ऑडियो चरण सिंह यादव और छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के बीच बातचीत का भी है। इसमें वह उप्र की सीमा में रखी उसकी मशीनाें काे छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने की शिकायत करते हुए वाहन छुड़वाने का अनुराेध कर रहा है। 

ये है ऑडियो का मजमून
मैंने ऑडियो नहीं सुना है, पर जाे बता रहे हैं उस ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 
– मोहित बुंदस, कलेक्टर छतरपुर 
मेरा इस आडियो से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक राजनैतिक साजिश है।  
– आलोक चतुर्वेदी, विधायक
यह एक साजिश है। ऑडियो रिकार्डिंग मैने वायरल नहीं की है। बल्कि किसी ने मेरा मोबाइल हैक करके वायरल की हैं। 
– चरण सिंह यादव, रेत कारोबारी
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button