शहर

रीवा-सतना शहर में घुसा बाढ़ का पानी, दो लोगों की मौत

रीवा-सतना शहर में घुसा बाढ़ का पानी, दो लोगों की मौत
रीवा/सतना। कटनी/ उमरिया । महाकोशल- विंध्य के अधिकतर जिलों में बारिश जारी है। रीवा और सतना में 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर और कई गांवों में पानी घुस गया है। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं ।सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। रीवा और कटनी में नदी में बहने से दो लोगों की मौत हो गई । संभागायुक्त ने रीवा और सतना में पांचवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित कर दी है।
रीवा: बच्चा बहा, 100 मीटर दूर शव मिला
जिले दो दर्जन गांवों का जिले से संपर्क कट गया है। सौ से अधिक गांवों की बिजली गुल है। 
शहर में एक दर्जन से अधिक कालोनियों में पानी भर गया है। ननि ने चेतावनी जारी की है। 
चोरहटा के गोड़हर में साढ़े तीन साल का मासूम उफनती नाली में बह गया, उसका शव 100 मीटर दूर मिला। 
सतना: चित्रकूट में भी बाढ़
जिले के 12 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
आधे शहर की लाइट मंगलवार से गुल है। गांवों में 3 दिन से बिजली ठप है।
उमरिया- ट्रैक पर भरा पानी
चंदिया प्लेटफार्म में पानी भर गया है। शहडोल-बुढार के बीच रेलवे ट्रैक में तकनीकी गड़बड़ी आने से डाऊन ट्रैक बंद करना पड़ा। अप ट्रैक से ट्रेनें निकाली गईं।
कटनी- युवक नदी में बहा
कटनी- जबलपुर मार्ग पर ढाई किमी तक पानी भर गया। कटनी साऊथ का शहर से संपर्क कट गया है। कटनी नदी में अखिलेश नामक युवक की बह जाने से मौत हो गई। उसका शव निकाल लिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button