HOMEKATNIजबलपुरशहर

Rail News: जबलपुर से चलने वाली 6 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली छह ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए रद कर दिया है।

जबलपुर। रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली छह ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए रद कर दिया है।कोरोना काल में ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। 60 से 70 फीसदी ट्रेनें इन दिनों खाली चल रही हैं। जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है। अब जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को 13 मई से रद्द कर दिया है। इसके साथ ही जबलपुर से लखनउ के बीच चलने वाली चित्रकूट, जबलपुर—रीवा इंटरसिटी, जबलपुर—अंबिकापुर इंटरसिटी, जबलपुर हरिद्वार स्पेशल, जबलपुर—सिंगरौली इंटरसिटी को भी आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

 

ट्रेन रद से बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी: जबलपुर से चलने वाली जिन छह यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसकी पीछे की वजह रेलवे ने इन ट्रेनों को यात्री न मिलना बताया गया है। हालांकि इन ट्रेनों में वर्तमान में 30 से 40 फीसदी ही यात्री मिल रहे है। अब इन यात्रियों को गंतव्य तक जाने में परेशानी होगी। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से लखनउ जाने वाले यात्रियों को होगी। वहीं जबलपुर से रीवा, अंबिकापुर और सिंगरौली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा है, लेकिन इन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चलाने वाले क्रू मेम्बर तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिससे रेलवे के पास अब ट्रेन चलाने के लिए क्रू मेम्बर नहीं है।

यह ट्रेनें हुई रद्द

1) गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस

2) गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस

3) गाड़ी संख्या 01651/01652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

4) गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी

5) गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन

6) गाड़ी संख्या 05205/05206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल

Show More

Related Articles

Back to top button