Corona newsHOME

भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित,

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिख है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्‍मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,  दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हाल ही में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाद में अहमद पटेल की कोरोना वायरस से मौत हो गई। रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास भी कोरोना पॉजिटिव रहे हैं

Show More

Related Articles

Back to top button