HOME

पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 लोगों को किया गिरफ्तार, जुआरियों से 107000 रुपये किये जप्त

कटनी। जिले के पुलिस अधीक्षक अभीजीत रंजन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अतिपुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन मैं दिनांक 06/01/24 एवं 07/01/24 की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना की तस्दीक पर पूर्णिमा गौतम के खेत के मकान के पीछे तरफ कई लोग बल्ब के उजाले मे बैठे दिखे गाङी दूर खङी कर हमराह स्टाफ को साथ लेकर पैदल सावधानी पूर्वक जाकर रैड किया तो दो जगहो पर एक फड मे 6 व्यक्ति दूसरे फड मे 05 व्यक्ति जमीन मे बैठे ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हे स्टाफ के
मदद से घेरकर पकङा गया।

एक फङ मे 5 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते व नगदी 57500 रुपये दूसरे फङ मे 06 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते नगदी 49500 रुपये मिले जो जुआङियो से ताश की दो गड्डी तथा नगदी 57500 +49500 रुपये कुल 107000 रुपये जप्त किये गये।

आरोपियो (1) गुलाम हुसैन नि मिशन चौक कटनी (2) रज्जू उर्फ राजेश गुप्ता नि सिहोरा ( 3 ) उमेश चौबे नि तेवरी (4) कुलदीप सिंह बैस नि पन्ना मोङ रोड कटनी (5) नीलेश सोनी नि गोसलपुर (6) अकबर खान मंसूरी नि खितौला सिहोरा(7) लकी असाटी नि बुढागर (8) हरजीत सिंह पंजाबी नि गोसलपुर(9) पराग असाटी नि
बुढागर(10) प्रशांत चौरसिया नि बुढागर(11) राकेश गुप्ता नि ग्राम कुआं के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अलग अलग 02 मामले पंजीबद्ध किये गये है।

कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, सउनि अनुराग पाठक, आर 128 कोमल, 339 विशाल, 752 दयानंद,743 दीपक सिंह की रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button