HOMEजरा हट केराष्ट्रीय

नोरा फतेही भी फेल हैं सरकारी स्कूल के इस बच्चे का डांस देखकर, आप भी देखें VIDEO

नोरा फतेही भी फेल हैं सरकारी स्कूल के इस बच्चे का डांस देखकर, आप भी देखें VIDEO

Government school Student Dance: जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो वह अपनी रुचि पढ़ाई, डांस, खेल आदि में दिखलाने लगते हैं. वह किस फील्ड में ज्यादा बेहतर कर सकते हैं, इस बात का अंदाजा उनके हावभाव से पता चल जाता है. कुछ बच्चे पढ़ाई में आगे रहना चाहते हैं, तो वहीं खेलकूद में. कुछ ऐसे होते हैं, जो इन सबसे अलग डांस में अपना करियर बनाना चाहते हैं. जब भी मौका मिलता है तो डांस में अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नहीं हटते. सरकारी स्कूल के एक छात्र ने कुछ ऐसा ही किया, जब खुले मैदान में छात्रों के सामने जमकर ठुमके लगाए. उसका डांस देखकर लगेगा, मानो वह नोरा फतेही को कॉपी कर रहा है.

https://twitter.com/NavjotIPS/status/1476154788035186689?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476154788035186689%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fgovernment-school-student-dance-like-nora-fatehi-people-appreciate-him-watch-ultimate-video%2F1059129

 

बच्चे ने सरकारी स्कूल में दिखलाया अपना हुनर

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स एक्टिविटी चल रही थी, जिसमें एक बच्चे ने अपने हुनर को दिखलाया. वह बॉलीवुड गाने पर ऐसे डांस कर रहा था, जैसे कि कोई एक्सपर्ट डांसर. जी हां, बच्चे को देखकर लगेगा ही नहीं कि वह कोई आम छात्र है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का मशहूर डांस वीडियो ‘दिलबर दिलबर’ (Dilbar) पर जमकर ठुमके लगाए. सबसे खास बात तो यह है कि बच्चे ने नोरा फतेही के हर डांस स्टेप्स को कॉपी किया. बेली डांसर के तौर पर पहचान बनाने वाली नोरा को छात्र ने टक्कर दिया. बच्चे का वीडियो देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है.

ट्विटर पर स्टूडेंट का वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी डॉ. नवजोत सिमी ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जानकारी दी कि वह बच्चा सरकारी स्कूल में डांस कर रहा है. उसके डांस को देखकर लोगों ने भीड़ लगा ली. बच्चे का डांस इतना जबरदस्त था कि लोगों की नजरें उसपर से नहीं हट रही थीं. डॉ. नवजोत ने कैप्शन में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल के बच्चे की प्रतिभा.’ इस वीडियो को करीब 3 हजार लोगों ने देख लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button