HOMEMADHYAPRADESH

MP BOARD ने 10वीं हाई स्कूल का रिजल्ट 30 मई तक जमा कराने के निर्देश दिए

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा 10वीं हाई स्कूल के रिजल्ट को घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा 10वीं हाई स्कूल के रिजल्ट को घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। एमपी बोर्ड ने सभी संस्थाओं के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने स्कूल का रिजल्ट 30 मई तक जिला मुख्यालय पर जमा करा दें।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल परीक्षा 2021 के संबंध में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले की सभी शासकीय/ अशासकीय शैक्षणिक संस्था के प्रमुख अपनी-अपनी संस्था का परीक्षा परिणाम तैयार कर जिले की समन्वयक संस्था में 30 मई तक अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें।
इस सिलसिले में जारी निर्देशों में कहा गया है कि विलम्ब की स्थिति में संबंधित प्राचार्य जवाबदार होंगे। मंडल के आदेश के अनुरूप परीक्षाफल तैयार किया जाना है। सामग्री 27 मई से 30 मई तक पूर्वांह 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक समन्वयक संस्था में जमा की जायेगी।

Show More
Back to top button