HOMEबॉलीवुड

एक्टर राहुल वोहरा Rahul Vohra का कोरोना के कारण निधन, लिखा-अच्छा इलाज मिलता तो बच जाता, फिर जन्म लूंगा

एक्टर ने मरने से पहले एक पोस्ट लिखा था। जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। वहीं देश में कोविड के कारण नाजुक स्थिति को दर्शाता है।

एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का कोरोना वायरस के कारण देहांत हो गया। नेटफ्लिक्स फिल्म Unfreedom में नजर आए राहुल की फेसबुक अच्छी फैन फॉलोइंग थी। अभिनेता की मौत की पुष्टि थिएटर निर्देशक और प्ले राइटर अरविंद गौर ने की। एक्टर ने मरने से पहले एक पोस्ट लिखा था। जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। वहीं देश में कोविड के कारण नाजुक स्थिति को दर्शाता है।

राहुल वोहरा ने अपने आखिरी पोस्ट में अच्छे उपचार की मांग की थी। अभिनेता कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बेहद परेशान थे। उन्होंने लिखा था कि मुझे अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं बच जाता, तुमारा राहुल वोहरा। साथ ही एक्टर ने अभी डिटेल भी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘नाम राहुल वोहरा, उम्र 35 साल, हॉस्पिटल का नाम-राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ताहीरपुर दिल्ली। बेड नंबर- 6554, फ्लोर 6 बी विंग।’ साथ ही एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनीष सिसोदियो को टैग भी किया था। वोहरा ने आगे लिखा कि जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।

 

वहीं अरविंद गौर ने एक्टर के मौत की पुष्टि करते हुए लिखा कि राहुल वोहरा चला गया। मेरा प्रतिभाशाली कलाकार अब नहीं रहा। गौर ने लिखा कि राहुल को बीती रात आयुष्मान द्वारका में शिफ्ट किया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमें माफ कर देना, हम आपके दोषी हैं

Show More

Related Articles

Back to top button