Corona newsजबलपुर

जबलपुर जिले में आज मिले कोरोना के 421 नये मरीज, 616 लोगों ने दी कोविड को मात

जबलपुर जिले में आज कोरोना के 421 नये मरीज मिले तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 616 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

जबलपुर जिले में आज कोरोना के 421 नये मरीज मिले तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 616 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए आज कोरोना से 05 लोगों की मौत हो गयी। बीते दिनों में जबलपुर में संक्रमण कम हुआ है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है।

जबलपुर में रविवार 16 मई की शाम 6 बजे तक की कोरोना सबंधी अपडेट।

FB_IMG_1621180583111

Show More
Back to top button