HOMEविदेश

world War क्या 8 दिन बाद विश्वयुद्ध की शुरुआत होने वाली है?

अमेरिका ने आशंका जताई है कि 20 फरवरी से पहले रूस यूक्रेन (Ukraine-Russia) पर बमबारी शुरू कर सकता है.

world War क्या 8 दिन बाद विश्वयुद्ध की शुरुआत होने वाली है? दरअसल यूक्रेन (Ukraine) पर अमेरिका के एक बयान से खलबली मच गई है.

अमेरिका ने आशंका जताई है कि 20 फरवरी से पहले रूस यूक्रेन (Ukraine-Russia) पर बमबारी शुरू कर सकता है. इस बीच ब्लैक सी में रूस के 30 जहाज युद्धाभ्यास के लिए उतर गए हैं. तनाव बढ़ता देख अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ देने को कहा है. वहीं तनाव कम करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत होनी है. जिस पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं.

रूस ने ब्लैक सी में शुरू किया युद्धाभ्यास

एक तरफ यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण के लिए रूस अपने सैनिकों को तैनात कर रहा है. वहीं अमेरिका यूक्रेन की मदद और रूस को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है. रूस (Russia) भले ही कहे कि उसका यूक्रेन पर हमले का कोई प्लान नहीं है लेकिन अपने मित्र देशों के साथ उसने युद्धाभ्यास जारी रखा है.

क्रीमिया प्रायद्वीप के पास ब्लैक सी में रूस (Russia) की नेवी ने 30 से अधिक जहाजों के साथ युद्धाभ्यास करना शुरू कर दिया है. रूस के युद्धाभ्यास में एक से बढ़कर एक घातक हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. रूस का ये युद्धाभ्यास उसे चुनौती देने वालों देशों के लिए ट्रेलर है. शायद रूस ये दिखाना चाह रहा है कि वो किसी भी मायने में सुपरपावर से कम नहीं है. एक तरह से रूस का ये शक्ति प्रदर्शन है.

 

यूक्रेन के तीन ओर रूसी सेना का घेरा

खबरों की मानें तो रूस (Russia) ने तीन तरफ से यूक्रेन को घेर रखा है. रूस ने इंटरनेशल वॉटर से जुड़े यूक्रेन के सारे कनेक्शन काट दिए हैं. हालांकि इस बीच यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी योजना से इनकार करते हुए कहा रूस ने कहा है कि वो NATO की आक्रामकता के खिलाफ अपनी सुरक्षा बनाए हुए है.

रूस के दावों से अलग अमेरिका ने यूक्रेन (Ukraine) पर खतरे की घंटी बजा दी है. अमेरिका ने कहा है कि रूस अब किसी भी दिन यूक्रेन पर हमला बोल सकता है और बमबारी कर सकता है. अमेरिका के मुताबिक यूक्रेन बॉर्डर पर 1 लाख से अधिक रूसी सैनिक जमा हैं.

अमेरिका ने आशंका जताई है कि रूस 20 फरवरी को बीजिंग विंटर ओलिंपिक खत्म होने का इंतजार नहीं करेगा. वह उससे पहले ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

‘मिसाइल और जेट से हमला कर सकता है रूस’

अगर यूक्रेन पर रूस (Ukraine-Russia) हमला बोलता है तो ये हवाई बमबारी और मिसाइल हमलों से शुरू हो सकता है. जिसमें आम नागरिकों की मौत हो सकती है. इसलिए अमेरिका ने इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों से 48 घंटों के अंदर यूक्रेन छोड़ने को कहा है. अमेरिका कीव में अपने embassy को भी खाली करने की तैयारी कर रहा है. वहीं ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा है.

इसी बीच ब्रिटेन ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन के मुद्दे पर वह रूस (Russia) से सीधी लड़ाई में नहीं उतरेगा. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बलों के मंत्री जेम्स हेप्पी ने कहा, ‘हम यूक्रेन में एक सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे. हम पूरी तरह से NATO की पूर्वी सीमाओं पर खड़े होकर यूरोपीय महाद्वीप पर गंभीर संकट के समय अपने सहयोगियों को आश्वस्त करेंगे कि उनके प्रति हमारा समर्थन अटूट है.’

ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) की स्थिति तेजी से खतरनाक होती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा है.

स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘यूक्रेन में स्थिति बहुत गंभीर है. हमने यूक्रेन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षा के लिहाज से अपने फैसले लेने के लिए चेतावनी देना शुरू कर दिया है. हमारा स्पष्ट संदेश है कि यूक्रेन में आस्ट्रेलियाई लोगों को देश से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए.’

अमेरिका ने नाटो देशों में तैनात किए सैनिक

इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन से सटे नाटों देशों में सेना की तैनाती तेज कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 3 हजार और अमेरिकी सैनिकों के पोलैंड रवाना होने को हरी झंडी दे दी है. पहले से ही अमेरिका के 1 हजार से ज्यादा सैनिक पोलैंड में तैनात हैं. अमेरिका का कहना है कि नाटो देशों की चिंता कम करने के लिए उसने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है. हालांकि उसने यूक्रेन में ट्रेनिंग देने के लिए गए अपने सैनिकों को वापस बुलाने का भी आदेश दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है. माना जा रहा है कि बाइडेन-पुतिन की बातचीत में अगर तनाव कम करने का रास्ता नहीं निकलता है तो पश्चिमी देश रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं. ऐसे में पुतिन का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी.

परमाणु युद्ध में बदल सकता है संकट

रूस और यूक्रेन (Ukraine-Russia) के बीच छिड़ा विवाद परमाणु युद्ध में भी बदल सकता है. जिसका मतलब पूरी दुनिया का विनाश होगा. रूस के राष्ट्रपति​ व्लादिमीर पुतिन इस महायुद्ध की प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं.

पुतिन ने नाटो देशों को परमाणु धमकी तो पहले ही दे दी थी. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस धमकी को अमली जामा पहनाने की तरफ बढ़ चुके हैं. यूक्रेन (Ukraine) को जल थल और वायु से घेरने के बाद नाटो देश पोलैंड के पास अपनी हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल किंझल से लैस मिग 31 जेट तैनात करने के बाद अब रूस की सेना जल थल और आसमान से परमाणु बम गिराने का अभ्यास भी करने जा रही है. यानी यूक्रेन से युद्ध में अगर ​नाटो या अमेरिका ने टांग अड़ाई तो रूस का परमाणु बम तैयार है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के मुताबिक उनके देश को खुफिया सूचना मिली है कि रूस यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर चुका है. बातचीत के बाद भी चीजें गलत दिशा में जा रही हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा, रूसी अब भी अपने सेना को बढ़ा रहे हैं. वे अब एक न्यूक्लियर स्ट्रेटजिक अभ्यास को अंजाम देने जा रहे हैं. वास्तव में हम दूसरी जगहों पर और ज्यादा गतिविधियां देख रहे हैं.’

Show More

Related Articles

Back to top button