HOMEMADHYAPRADESH

Weather Rain in MP: मध्यप्रदेश में फिर मानसून की सक्रियता बढ़ रही, 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather मध्यप्रदेश में फिर मानसून की सक्रियता बढ़ रही, 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather Rain in MP प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ रही है, इसके असर से बड़े हिस्से में एक बार वर्षा का दौर शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव सोमवार से दिखने लगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा.वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। सोमवार से ही परिवर्तन आना शुरू हो गया है। शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नई मौसम प्रणाली बनने जा रही है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेज वर्षा का दौर शुरू होगा।

सोमवार सुबह 8.30 से शाम को 5.30 बजे तक भोपाल में 2.8 मिमी ,सागर में दो, दमोह में एक, पचमढ़ी में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं उज्जैन और नर्मदापुरम हल्की बौछारें पड़ी जिससे वर्षा दर्ज हुई है।

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट,सागर, विदिशा, रायसेन,सीहोर,भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगौन बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button