Election NewsHOMEMADHYAPRADESH

VIDEO ‘जश्न ए हार’ चुनाव में हार के बाद DJ पर नाचे यह प्रत्याशी, नहीं कोई गम

'जश्न ए हार' चुनाव में हार के बाद DJ पर नाचे यह प्रत्याशी, नहीं कोई गम

VIDEO’ जश्न ए हार’ मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पार्षद प्रत्यशी के डीजे पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति गले में फूल माला डाले खूब डांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में खास बात यह है कि जो व्यक्ति डांस कर रहा है वह पार्षद पद का चुनाव हारा हुआ उम्मीदवार है। चुनाव में जीत के बाद तो सभी जश्न मनाते हैं, लेकिन यह व्यक्ति चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद अपने वार्ड के मतदाताओं का आभार जताने के लिए नाच कर उनका शुक्रिया कर रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे ‘जश्न ए हार” और “हार का जश्न” बता कर शेयर कर रहे हैं।

चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवारों द्वारा नाच–गाकर जीत का जश्न मनाना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि चुनाव में करारी हार के बाद किसी उम्मीदवार ने डांस कर “हार का जश्न” मनाया हो और अपने मतदाताओं से घर–घर जाकर फिर से आशीर्वाद लिया हो।

Show More
Back to top button