HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

UP police का नागिन डांस: दरोगा ने ब्रास बैंड लेकर धरा सपेरे का रूप, तो फन फैलाकर खूब थिरका सिपाही

UP police का नागिन डांस: दरोगा ने ब्रास बैंड लेकर धरा सपेरे का रूप, तो फन फैलाकर खूब थिरका सिपाही

UP police ka Nagin Dans  पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को जश्न मना। इस दौरान बैंड-बाजे वाले भी बुलाए गए। फिल्मी गाने (नागिन) की धुन पर पुलिसकर्मी खूब थिरके। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच सीओ को सौंपी है। आजादी के अमृत महोत्सव पर कोतवाली में बैंड-बाजे की धुन पर जश्न मनाया गया। नागिन डांस में एक दरोगा ने बैंड-बाजे वाले का वाद्यंत्र (ब्रास बैंड) लेकर खूब डांस किया। दरोगा को सपेरे के रूप में देखकर वहीं खड़ा एक सिपाही खुद को रोक नहीं पाया।
कोतवाली में नागिन डांस करता सिपाही

वह नागिन की तरह हाथों को फन की शक्ल देकर झूमने लगा। इस दौरान डांस में कोतवाल सहित अन्य कई पुलिसकर्मी भी जमकर थिरके।

नागिन डांस करते दरोगा व सिपाही

कुछ लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो चर्चा का विषय बन गया है।

 

सिपाही का नागिन डांस

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि कोतवाली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पुलिसकर्मियों ने बैंड-बाजे की धुनों पर डांस किया है। वैसे भी कई शहरों में अधिकारियों ने डांस करके अमृत महोत्सव का जश्न मनाया है।

एसपी बोले सीओ से पूरे मामले की मांगी है जांच रिपोर्ट

पूरनपुर कोतवाली में सिपाही और दरोगा के डांस मामले को लेकर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. का कहना है कि पूरनपुर के सीओ से पूरे मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button