MADHYAPRADESHShahdolShahdolशहर

Shahdol में खड़े ट्रैक्टर को ट्राले ने मारी टक्कर, नीचे सो रहे तीन युवकों की मौत

शहडोल, Shahdol News। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 शहडोल से अनूपपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शहडोल जिले के ग्राम बटूरा के समीप बीती रात करीब तीन बजे के आसपास ग्राम खामहीडोल के तीन युवकों की दुर्घटना से मौत हो गई।

बताया गया कि जीवनदास मेहरा पिता रोशन मेहरा उम्र 22 वर्ष, भरोसा पलीहा पिता मंगल दिन पलिहा उम्र 45 वर्ष तथा मुकेश पाव पिता नत्थू पाव उम्र 25 वर्ष यह तीनों गांव से ट्रैक्टर में यूकेलिप्टस की लकड़ी को लादकर ला रहे थे, जो ओरियंट पेपर मिल ले जानी थी। इसी दौरान बीती रात ट्रैक्टर खराब हो गया। वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम बटुरा के समीप सड़क के किनारे लगाकर वे तीनों उसी ट्रैक्टर के नीचे सो गए। रात करीब तीन बजे के आसपास ट्राला क्रमांक एमपी 18 एच 4718 कोतमा की ओर से आ रहा था, जिसने ट्रैक्टर के ऊपर जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे लकड़ी से दब गए और घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना आधे घंटे बाद पुलिस को लगी, जिसके बाद अमलाई थाने के एएसआई विकास सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के नीचे से निकाला गया और उन्हें बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

एएसआई विकास सिंह का कहना है कि तीनों युवकों के शव को बुढ़ार अस्पताल ले जाया गया है जहां इनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन युवकों की मौत के बाद खामहीडोल गांव में शोक छा गया है।

Show More
Back to top button