HOMEMADHYAPRADESHज्ञानराष्ट्रीय

Tooar Dal Price: इंदौर में तुअर के दामों में 100 रुपये की तेजी

Tooar Dal Price

Tooar Dal Price इंदौर)। कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी का असर दालों की मांग पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है वर्तमान में केवल तुअर दाल में छुटपुट ग्राहकी बनी हुई है जबकि अच्छी क्वालिटी की तुअर की आवक बेहद कमजोर है जिससे मंगलवार को दामों में तेजी रही। तुअर में करीब 100 रुपये की तेजी रही। दरअसल, कर्नाटक की नई तुअर और दाल मार्केट में दस्तक दे चुकी है लेकिन मिलों को जैसी क्वालिटी की तुअर चाहिए वैसी आवक नहीं है। इस वजह से बेस्ट क्वालिटी की तुअर के दाम ऊंचे बोले जा रहे हैं। नई तुअर दाल के दाम 9400 रुपये खोले गए। वहीं अन्य दालों में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। इस वजह से ज्यादातर दाल-दलहन की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।

आगे वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए चना दाल और बेसन में पूछताछ बाजार में एक-दिन दिन में दिखाई दे सकती है जिससे मिलों की चने में लेवाली बढ़ने की संभावना है। ऐसे में चने के वर्तमान दामों में मंदी के आसार कम है। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है जिसके चलते मिलें भी आवश्यकता पूर्ति हेतु खरीदी करने का मन बना रही है।

Tooar Dal Price: इंदौर में तुअर के दामों में 100 रुपये की तेजी दलहन के दाम :

चना कांटा 5000-5050, विशाल 4700- 4900 डंकी चना 4150-4350 मसूर 7074-7100 तुअर महाराष्ट्र सफेद 6000-6200 कर्नाटक नई 6200-6400 निमाड़ी तुअर 5500- 5800 मूंग बेस्ट 7100-7200 एवरेज 6000-6600 उड़द बेस्ट बोल्ड 7000 मीडियम 5500-6500 हलकी 2500-4500 रुपये।

दालों के दाम : चना दाल 5750- 5850 मीडियम 6050-6150 बेस्ट 6250-6350 मसूर दाल 8350- 8450 बेस्ट 8550-8650 मूंग दाल 7800-7900 बेस्ट 8000-8100 मूंग मोगर 8350-8450 बेस्ट 8550- 8650 तुअर दाल 7900-8000 मीडियम 8100-8200 बेस्ट 8300- 8400 नई दाल 8600-9000 उड़द दाल 8200-8300 बेस्ट 8400- 8500 उड़द मोगर 9600-9800 बेस्ट 9900-10100 रुपये क्विंटल।

काबुली चना कंटेनर भाव : (42-44) 8900, (44-46) 8800, (58-60)8100, (60- 62) 8000 रुपये।

Show More

Related Articles

Back to top button