शहर

SP अतुल सिंह ने की सराहना कहा- बच्चों को संस्कारित करने का स्तुत्य कार्य कर रहा भारत विकास परिषद-

SP अतुल सिंह ने की सराहना कहा- बच्चों को संस्कारित करने का स्तुत्य कार्य कर रहा भारत विकास परिषद-
कटनी। भारत विकास परिषद विभिन्न सांस्क्रतिक सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चों में हमारी संस्कृति के जरिये न सिर्फ प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है, वरन संस्कारित शिक्षा का स्तुत्य कार्य भी कर रहा है। आज जहां संस्कार और सामाजिक परिवेश से बच्चे, किशोर अथवा युवाओं की दूरियां बढ़ रहीं हैं वहां ऐसे आयोजन की सार्थकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। यह विचार आज पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान करते व्यक्त किये।
SP अतुल सिंह ने की सराहना कहा- बच्चों को संस्कारित करने का स्तुत्य कार्य कर रहा भारत विकास परिषद-
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल ने बाजी मारी
 भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता स्थानीय सरस्वती स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई, जिसमें नगर के विद्यालयों ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी। यह प्रतियोगिता बच्चों में भारतीय संस्कृति के भाव को जागृत करने के लिये राष्ट्रभक्ति के गीतों पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें सरस्वती उ.मा.विद्यालय ने प्रथम एवं जे.पी.वी.डी.ए.वी. स्कूल ने द्वितीय एवं ए.सी.सी.डी.ए.वी. स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त सरस्वती उ.मा. विद्यालय कन्या, शिकागो स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल ने इसमें कार्यक्रम में अपनी लाजबाब प्रस्तृति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम् से मुख्य अतिथि शशांक श्राीवास्तव महापौर एवं परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष,  श्रीमती महिमा अग्रवाल अध्यक्ष, श्रीमती नीतू ग्रोवर सचिव, संदीप साहनी, सुशील आनंद कार्यक्रम संयोजक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ततपश्चात ऐकेडमिक हाईटस स्कूल की दो छात्राओं ने स्वागत गीत गाया एवं छात्राओं के गु्रप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गीतांजलि संगीत महाविद्यालय द्वारा बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में पुरूस्कार वितरण में मुख्य अतिथि अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक कटनी, विशिष्ट अतिथि  दीपक सोनी अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा परिषद एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सी.ए. शशांक श्रीवास्तव महापौर द्वारा पुरूस्कार का वितरण किया गया। अतिथि द्वय ने भारत विकास परिषद् के आयोजन को बच्चों को संस्कारित करने के प्रयास को सराहनीय कार्य बताया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज आनंद पप्पन, एवं श्राीमती मधु गुप्ता ने और आभार श्रीमती नीतू ग्रोवर सचिव ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में  शेख वाहिद, शेख महबूब खान, इनायत खान एवं धन्यकुमार गांधी में टाइमकीपर की भूमिका निभाई। समापन राष्ट्रगीत से किया गया।
इस कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, डा. श्राीराम पाठक, राजेन्द्र खण्डेलवाल, नीरज अग्रवाल, नवनीत खण्डेलवाल, नारायण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कीर्ति बिचपुरिया, शैलेन्द्र लहरिया, प्रमोद बजाज, नीलेश स्वर्णकार, नवीन केसरवानी, परमानंद कनकने, संजय नाकरा, राजेश गुप्ता, रामेश्वर चैदहा,  कमल खूबचंदानी, राकेश जैन, सुनील जैन, सुदीप मोदी, मनोज गर्ग, संदीप चौदहा, डी.आर.वर्मा, विवेक बहरे, पंकज खण्डेलवाल, संजय कनकने, डाॅ. नरेन्द्र झामनानी, आशीष जैन श्राीमती अनु श्राीवास्तव, चन्द्रचकोरी पाठक, हंसा खण्डेलवाल, मनीषा कनकने, रिंकी बिचपुरिया, माया बजाज, डाॅ. चित्रा प्रभात, रेखा अग्रवाल, सीमा लहरिया, शोभा अग्रवाल, नीता लहरिया, किरन आनंद, अमृता जैन, कल्पना खण्डेलवाल, सुमन जैन, हेमलता वर्मा, श्वेता बहरे, रूचि खण्डेलवाल, की उपस्थिति रही।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button