GadgetMobileज्ञान

Jio 5G जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर, आपके फोन में नहीं आ रहा तो अपनाएं ये तरीका

Jio 5G जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर, आपके फोन में नहीं आ रहा तो अपनाएं ये तरीका

Jio 5G जियो 5जी सर्विस अभी बीटा फेज में है, इसलिए इसे केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही वेलकम ऑफर्स के इनवाइट के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि आपके शहर में जियो 5जी सर्विस है लेकिन आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ये जरूरी बातें जान लेना चाहिए, जो आपको Jio True 5G सर्विस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकती हैं।

जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर

  • Jio True 5G वेलकम ऑफर को Jio यूजर्स को 5G इस्तेमाल के लिए आमंत्रण करने के लिए जारी किया गया है।
  • वेलकम ऑफर पाने वाले ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
  • जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा रोलआउट करने की घोषणा की जाएगी।
  • यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
  • आमंत्रित ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलनी होगी। यूजर्स का मोबाइल 5g होने पर Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।

5G स्मार्टफोन

सबसे जरूरी बात तो यह है कि 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना आवश्यक है। 5जी नेटवर्क आप तभी  इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके पास 5जी रेडी स्मार्टफोन होगा। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि 5G फोन में भी 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए फोन को 5G सपोर्ट के लिए अपडेट करना बेहद जरूरी है।
Jio प्लान का सही चुनाव

जियो ने अब तक कोई भी 5G प्लान जारी नहीं किया है। लेकिन Jio 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर 239 रुपये या इससे अधिक का प्लान एक्टिव होगा चाहिए। इसके बाद ही आप जियो के वेलकम ऑफर्स के लिए पात्र होंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button