HOME

School Recognition: 130 स्‍कूलों की मान्‍यता अधर में, भोपाल में करेंगे अपील

School Recognition

School Recognition रीवा। संभाग में संचालित हो रही स्कूलों के खिलाफ जेडी कार्यालय रीवा ने संभाग के 130 स्कूलों को नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा उन्हें 15 फरवरी तक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में अपील करने का समय दिया गया है। जेडी कार्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो रीवा जिले में 70 विद्यालयों सहित संभाग की 130 स्कूलों द्वारा मान्यता शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था।

MP Board 9th-11th Exam 2022 का टाइम टेबल जारी, 15 मार्च से होंगे पेपर

हालांकि मान्यता लेते समय सभी स्कूलों ने पठन-पाठन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने की बात कही गई थी। नियम के अनुसार प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के पूर्व विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण कराना होता है जिसके लिए पोर्टल में आनलाइन आवेदन किया जाता है। उक्त आवेदन समय पर ना आने तथा जरूरी दस्तावेज ना होने के कारण जेडी रीवा द्वारा नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया गया है।

गत दिवस संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी 130 स्कूलों के मान्यता को नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया गया था।

रीवा की इन स्कूलों का नहीं हुआ नवीनीकरण

रीवा जिले की जिन विद्यालयों की मान्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया है। उसमें विंध्य ज्योति स्कूल, श्रीपीत पुष्पा हायर सेकंडरी स्कूल जेरूका, मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहा, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हनुमना, जनता हायर सेकंडरी स्कूल हाटा, पूर्व माध्यमिक विवि परिसर रीवा, गांधी ग्रामोदय हायर सेकंडरी स्कूल सिरमौर, बेलुरा नान गवर्नमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ी, आदर्श शिशु मंदिर मैदानी, देवभूमि एकेडमी, बीएनपी मेमोरियल शारदापुरम, गौतम बुद्ध गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल मनगवां, राधा मोहन हायर सेकंडरी ढेकहा, कृष्णा हायर सेकंडरी स्कूल रीवा, ज्योति हाई स्कूल हटहा शामिल है।

इसी तरह स्वप्निल हाई स्कूल शांति विहार पड़रा, डा. राम मनोहर लोहिया हायर सेकंडरी टिकुरी, नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल पुष्पराज नगर, न्यू कान्वेंट हाईस्कूल अजगरहा, न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाईस्कूल डभौरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर, ज्ञान ज्योति हायर सेकंडरी अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकंडरी अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इंग्लिश हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचट का नवीनीकरण नहीं किया गया है।

MP Board 9th-11th Exam 2022 का टाइम टेबल जारी, 15 मार्च से होंगे पेपर

नियम पर एक नजर :

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि जो विद्यालय लंबे समय से संचालित व शिक्षण सत्र चालू होने के पहले अपने स्कूल के मान्यता का नवीनीकरण प्रतिवर्ष कराते हैं। जिसे लेकर उन्हें विद्यालय के प्रांगण, सहित शिक्षकों की संख्या, उनकी शैक्षणिक योग्यता, छात्र संख्या शिक्षा अधिकार व व शिक्षा विभाग के नियमों का पालन प्रतिवेदन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करना होता है। हाल ही में ही जेडी कार्यालय से जारी आदेश में उनके विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण करने से इंकार किया गया है। ऐसे में उनके पास पुनः अपील करने का समय बचा हुआ है। वह लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में अपनी अपील कर नवीनीकरण करने की दलील पेश कर सकते हैं इसके लिए विभाग द्वारा उन्हें 15 फरवरी तक का समय दिया गया है।

हमारे विद्यालय की मान्यता रद नहीं की है। एक प्रक्रिया के तहत हमने नवीनीकरण के लिए आनलाइन आवेदन किया था जिसे जेडी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीनीकरण करने से इंकार किया गया है। हम लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में अपील करने जा रहे हैं। नवीनीकरण की प्रक्रिया सतत है। बीते 2 वर्ष में कोविड-19 के कारण उक्त प्रक्रिया में ढील दी गई थी लेकिन इसे पुनः लागू किया गया है 15 फरवरी तक हमें अपील करने का समय दिया गया है और इसका निराकरण 25 फरवरी को हो जाएगा।

– सिद्धार्थ तिवारी संचालक श्रवण कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा

देखिए मान्यता रद्द करने और नवीनीकरण का मामला अलग है हमारी कार्यालय से जारी आदेश में नवीनीकरण करने से 130 विद्यालयों इंकार किया गया है। उनके द्वारा जरूरी दस्तावेज आनलाइन प्रस्तुत किए गए थे। शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के समक्ष व आवेदन कर अपने नवीनीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button