HOMEराष्ट्रीय

School-College Closed: दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

School-College Closed: देश में कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सरकार संक्रमण रोकने हर संभव कोशिश में लगी है। कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में स्कूल,कॉलेज और शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया हैं। प्रशासन ने अलग-अलग निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल स्कूलों में ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही है। वहीं फरवरी-मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख बढ़कर मई-जून में होंगी।

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र को बंद रखने का फैसला लिया है। सीएम केजरीवाल ने स्कूलों से डिजिटल मोड पर पढ़ाई कराने को कहा है।

जम्मू-कश्मीर

प्रशासन ने कक्षा 9वीं तक के छात्रों के सभी स्कूलों को 5 अप्रैल से दो सप्ताह तक बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी।

उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल के बाद भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स और लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नियमित शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति दी है।

पंजाब

पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद थे।

गुजरात

सरकार ने कक्षा 1 से 9वीं तक के स्टूडेंट्स के स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।

 

राजस्थान

राजस्थान में 19 अप्रैल तक कक्षा 9वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश सरकार ने जारी किया है।

बिहार

बिहार में 11 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद रहेंगे।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्कूलों और कॉलेजों को सरकार ने 22 मार्च से बंद कर दिया था। हालांकि सरकार ने अभी तक फिर से खोलने की कोई तारीख जारी नहीं की है।

 

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी 8वीं कक्षा तक स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार में स्कूलों और कॉलेजों को 9 मार्च से बंद कर दिया गया है।

पुडुचेरी

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 8वीं के स्कूलों को 22 मार्च से बंद कर दिया गया है। वहीं हाई स्कूल की कक्षाएं चल रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button