HOMEMADHYAPRADESH

MP Board 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस “मामा” भरेगा: CM का ऐलान

MP Board 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस सरकार भरेगी: cm का ऐलान

MP Board news सरकारी स्कूल के विद्यार्थी नाम रोशन कर रहे हैं। अब 12वीं के बाद लक्ष्य तय कर लें। अगर फीस की दिक्कत होगी तो मामा भरेगा। 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की सालाना आय छह लाख तक या उससे कम है, उनकी उच्च शिक्षा की फीस शासन भरेगा।

यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में आयोजित लैपटाप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम में की। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले करीब 91 हजार विद्यार्थियों को शुक्रवार को लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। मंच से कुछ मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। सभी जिलों के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने मंच से सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में राशि ट्रांसफर की।

Show More
Back to top button