HOMEMADHYAPRADESH

Rewa Sharif Kavval मुकदमा दर्ज होते ही गायब हुआ शरीफ क़व्वाल

Rewa Sharif Kavval मुकदमा दर्ज होते ही गायब हुए शरीफ क़व्वाल

Rewa Sharif Kavval। जिले के मनगवां में आयोजित उर्स में देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कानपुर के कव्वाल शरीफ पर गिरफ्तारी को लेकर रीवा पुलिस कानपुर मुख्यालय में 3 दिनों से डेरा डाले हुए है। कव्वाल के गिरफ्तारी के लिए पहुंची टीम लगातार सायबर सेल की मदद से कव्वाल की तलाश कर रही है बावजूद इसके मामला दर्ज होने व गिरफ्तारी के डर से कम आपने मोबाइल स्विच आफ कर फरार हो गया है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की माने तो बुधवार की शाम तक वह कानपुर में अपने घर के आसपास देखा गया था। मगर मुकदमा दर्ज होते ही वह भूमिगत हो गया। रीवा पुलिस ने शहर में ही डेरा डाला हुआ है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है। शरीफ कव्वाल कानपुर में बेकनगंज थाना क्षेत्र के हीरामन पुरवा में अपने परिवार के साथ रहता है।

रीवा में आयोजित उर्स में उसने कहा था कि अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायक पंचूलाल प्रजापति मुख्य अतिथि थे। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो मनगवां थाना पुलिस ने विकास गुप्ता की आवेदन पत्र पर कव्वाल शरीफ के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। अनवरगंज पुलिस ने बताया कि रीवा पुलिस आई थी और उन्होंने कव्वाल शरीफ की एक मुकदमे में तलाश की जानकारी दी थी। हालांकि जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस कव्वाल के घर पहुंची, मगर वह वहां नहीं मिला। परिवार वालों ने भी उसके बारे में किसी सूचना नहीं दी है। बताया जा रहा है कि मुताबिक शरीफ कव्वाल बुधवार की शाम तक अपने घर के आसपास देखा गया। जैसे ही उसे अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली, वह भूमिगत हो गया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल की टीम भी कानपुर भेजी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button