HOME

Punjab Elections 2022: कैप्टन अमरिंदर का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से आई थी सिद्धू को मंत्री बनाने के सिफारिश

Punjab Elections 2022: कैप्टन अमरिंदर का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से आई थी सिद्धू को मंत्री बनाने के सिफारिश

Punjab Assembly Elections 2022 । पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो गया है। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा वे हमारे पुराने मित्र है, लेकिन अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना। कैप्टन अमरिंदर के इस खुलासे के बाद पंजाब की सियासत में एक बार फिर गर्माहट आ सकती है।

एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद इस बारे में खुलासा किया। पंजाब चुनाव में इस बार भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब पीपुल्स कांग्रेस (PLC) और सुदेव सिंह ढींडसा की पार्टी का गठबंधन बनाया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस सीटों को लेकर गठबंधन की जानकारी दी। सीट बंटवारे की घोषणा के समय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, सुखदेव सिंह ढींडसा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button