HOMEराष्ट्रीय

Power Crisis: बिजली संकट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक

Power Crisis: बिजली संकट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक

Power Crisis : देश में गहराते बिजली संकट (Power Crisis) के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक बुलाई। गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) और बिजली और कोयला मंत्रालय के तमाम अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा एनटीपीसी के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, बिहार, दिल्ली और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से कोयले की कमी के मुद्दे उठाया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है।

इससे पहले कोयला स्टॉक की स्थिति की निगरानी करने वाली एक कोर प्रबंधन टीम ने शनिवार को कहा था कि बिजली संयंत्रों की स्थिति में जल्द ही सुधार होने की संभावना है। कोर मैनेजमेंट टीम (CMT) ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के बाद कोयला डिस्पैच प्रति दिन 1.7 मीट्रिक टन तक पहुंचने की संभावना है, जिससे कोयले की आपूर्ति और बिजली की स्थिति में सुधार होगा। वहीं रविवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने भी दिल्ली में बिजली आपूर्ति बनाए रखने की बात कही थी। आर.के.सिंह ने कोयले की कमी पर कहा कि हमारे पास कोयले का चार दिन से ज्यादा का औसतन स्टॉक है। साथ ही हर दिन उतना स्टॉक आता है, जितनी एक दिन पहले खपत हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button