HOMEMADHYAPRADESH

Indore दिनदहाड़े घर मे घुस कर महिला को मारा चाकू, भागते हुए CCTV में कैद आरोपी

Indore दिनदहाड़े घर मे घुस कर महिला को मारा चाकू, भागते हुए CCTV में कैद आरोपी

Indore। जिले में शुक्रवार दोपहर एक बदमाश ने दिनदहाड़े महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाश सीसीटीवी CCTV कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस आरोपित को तलाश रही है।एसीपी सौम्या जैन के मुताबिक घटना दोपहर करीब सवा दिन बजे के आसपास की है।

महिला का नाम कृष्णा पति गोविंद रसाले निवासी गुरुकुल कॉलोनी है। एसीपी के मुताबिक गोविंद मूलत: नेपाल का रहने वाला है और एक होटल में सेफ की नौकरी करता है। घटना के वक्त वह सास को छोड़ने गया था। तभी बदमाश पहली मंजिल पर रह रही कृष्णा के पास पहुंचा और पेट में चाकू मार दिया। कृष्णा को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Show More
Back to top button