HOMEज्ञान

PMEGP: योजना के तहत रोजगार के लिए मिलते हैं 25 लाख रुपये तक, जानिए पूरा प्रोसेस

PMEGP: योजना के तहत रोजगार के लिए मिलते हैं 25 लाख रुपये तक, जानिए पूरा प्रोसेस

PMEGP आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। उनमें से एक योजना है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन PMEGP इस योजना के तहत सरकार किसी भी आम नागरिक को 25 लाख रुपये तक का लोन आर्थिक सहायता के रूप में देती है।

इस योजना को पहले की दो सरकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन को मिलाकर बनाया गया है। इन दोनों ही योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना था। इसके तहत ऐसे युवाओं को सहायता देनी थी, जो सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी न करके खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। उस रोजगार से खुद के साथ दो-चार और लोगों को रोजी-रोटी का मौका देना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो इसके तहत लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने के सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानना जरूरी है। तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस योजना के लिए कौन और कैसे अप्लाई कर सकता है.

किन लोगों को मिलता है फायदा ?

  • इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते हैं।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • योजना के तहत 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • सभी प्रकार के नए उद्योग को शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सार्वजनिक बैंक, सहकारी बैंक आदि से लोन लिया जा सकता हैं।
  • इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों को लिए गए लोन पर 25 फीसदी तक की सब्सिडी और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 15 फीसदी सब्सिडी दी जाती है।
  • कैसे करें आवेदन ?
    • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा।  इसके बाद होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना पर क्लिक करें और पेज पर दिए गए विकल्पों में से PMEGP पोर्टल पर क्लिक करें।
    • इसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पोर्टल खुल जाएगा। इसके बाद पेज पर दिए गए Online Application Form For Individual पर क्लिक करें। अगर आप Non Individual फॉर्म भरना चाहते हैं तो दिए गए Online Application Form For Non Individual पर क्लिक करें।
    • अब आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी मांगी हुई जानकारी को फिल करें। अब दिए गए Save Applicant Data पर क्लिक करें इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
Show More

Related Articles

Back to top button