HOMEज्ञानराष्ट्रीय

PM Kisan Yojana Update: अब लाभार्थी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही देख सकेंगे स्टेटस, योजना में ये हुए बड़े बदलाव

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने बंद की ये सुविधा PM Kisan Yojana: भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव किया है। अब लाभार्थी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपने स्टेटस नहीं देख सकता है। अब स्टेटस देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का स्टेटस अब इसके लाभार्थी मात्र मोबाइल नम्बर डालकर देख सकते हैं। इससे किसानों को योजना से जुड़े अपडेट तथा आने वाली राशि की जानकारी भी मिलती रहेगी।

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर लाभार्थियों पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत कृषकों के बैंक खाते में 11वीं किस्त जमा हो चुकी है। अब किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल छह हजार रुपये तीन किस्त में किसानों को देती है।

पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव

भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव किया है। अब लाभार्थी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपने स्टेटस नहीं देख सकता है। अब स्टेटस देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। पहले ये नियम था कि कृषक अपना मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे। इसके बाद नियम में बदलाव हुआ कि लाभार्थी सिर्फ आधार से स्टेटस चेक कर सकते हैं। हालांकि अब नए नियम में किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से स्टेटस देख सकेंगे।

क्या है पूरी प्रोसेस

– सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

– होम पेज पर Beneficiary Status पर क्लिक करें।

– अब एक पेज ओपन होगा।

– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर स्टेटस देखें।

– यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं जानते हैं, तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें।

– इसमें पीएम योजना से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

– कैप्चा कोड भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें।

– मोबाइल पर आए ओटीपी पर डालें और Get Details पर क्लिक करें।

– अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Show More

Related Articles

Back to top button