HOMEखेलराष्ट्रीय

PM मोदी ने बढ़ाया Pooja का हौसला, Pakistan का पत्रकार बोला काश हमारे यहां भी ऐसे नेता होते

PM मोदी ने बढ़ाया Pooja का हौसला

CWG 2022: रेसलर पूजा के दुखी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया है। कहा कि पूजा आपका मेडल हमारे लिए खुशी मनाने वाला है, दुख जताने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के खिलाड़ियों से अक्सर बात करते हैं। जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हैं। वहीं हारने वालों का हौसला बढ़ाते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह सिलसिला जारी है। इसको लेकर पाकिस्तानी पत्रकार शिराज हसन पीएम मोदी का फैन हो गए। उन्होंने ट्वीट कर एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए मोदी की प्रशंसा की। साथ ही अपने देश के नेताओं पर सवाल खड़ा किया है।

पीएम मोदी ने बढ़ाया पूजा का हौसला

कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग के मैच में पूजा गहलोत स्वर्ण से चूक गई। उन्हें कांस्य पद से संतोष करना पड़ा। इसको लेकर पूजा काफी हताश हो गई और हारने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि अगली बार पूरी कोशिश करूंगी। पूजा के दुखी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया है। कहा कि पूजा आपका मेडल हमारे लिए खुशी मनाने वाला है, दुख जताने वाला नहीं है। आपकी जीवन यात्रा हमें मोटिवेट करती है। आपको अभी जिंदगी में और भी कामयाबी पानी है।

पाकिस्तानी पत्रकार शिराज हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात को कोट करते हुए ट्वीट किया। शिराज ने अपने देश के नेताओं पर सवाल उठाते हुए लिखा कि भारत के लोग इस तरह अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाते हैं। पूजा गहलोत को अपने गोल्ड न जीतने का मलाल था, तो खुद पीएम मोदी ने उसका हौसला बढ़ाया। क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की तरफ से इस तरह का कोई मैसेज दिया गया कभी। क्या हमारे नेता जानते भी हैं कि पाक एथलीट मेडल जीत रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button