HOMEKATNI

Old pension News मंहगाई भत्ते और पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लामबंद

Old pension News संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौपा 8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन )

Old pension News कटनी में केंद्र के समान महगाई भत्ता, पुरानी पेंशन की बहाली और पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

जिले भर से बड़ी संख्या में पंहुचे कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र के मुकाबले प्रदेश में 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ता कम दिया जा रहा है। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए अभिशाप बन गयी है।तत्काल डी ए बढ़ाने के साथ ओल्ड पेंशन की बहाली, लंबित पदोन्नति शीघ्र शुरू करने, ,लिपिकों को मंत्रालय के लिपिकों के समान वेतनमान देने,पटवारियों की लंबित मांगो के निराकरण करने ,16 वर्ष पुराने मकान भत्ता में सुधार करने, विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगति में सुधार, संविदा, कार्यभारित, दैनिक वेतनभोगी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का नियमितीकरण करने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का खुलकर एकजुटता से विरोध किया तथा सरकार को चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगो का जल्द निराकरण नहीं होता तो प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी 13 मार्च को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध करेंगे तथा आगे क्रमिक धरना प्रदर्शन सड़कों तक हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा को सौंपा गया।

इस अवसर पर मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी ,धर्मेन्द्र धरण त्रिपाठी ,रामाधार गौतम ,सुनील मिश्रा,मार्तण्ड सिंह,दादूराम पटेल,राकेश दुबे विद्याधर मिश्र,वीरेंद्र नायक,राजेश सिंह,के एल श्रीवास्तव ,हरीश सक्सेना,संजय मिश्रा ,उमेश निगम, अवधेश दाहिया, के पी चौधरी, तुलाराम यादव, रविशंकर तिवारी, अजय गौतम, तुलाराम वर्मा,ललित रजक,संजय श्रीवास्तव, के पी चौधरी,संदीप डबरे, बालमुकुंद त्रिपाठी, पूर्णश उइके, के के गुप्ता, गणेश निषाद,अशोक परौहा,राजेन्द्र श्रीवास्तव,अजय मिश्रा,महेंद्र द्विवेदी,लक्ष्मी पटेल,सरिता केवट,नितेश पौराणिक,अभिषेक तिवारी,नवीन गुप्ता, इंद्रजीत सिंह,रामप्रसाद पांडेय सहित मोर्चा के सभी 52 संगठनो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button