HOMEराष्ट्रीय

Nitin Gadkari ने बताया: 1 अक्टूबर से सभी वाहनों में साइड एयरबैग सहित 6 एयरबैग लगाने का प्रस्ताव

Nitin Gadkari ने बताया 1 अक्टूबर से सभी वाहनों में साइड एयरबैग सहित 6 एयरबैग लगाने का प्रस्ताव

Nitin Gadkari परिवहन मंत्रालय ने नए नियमों को अधिसूचित कर दिया है और एक अक्टूबर से सभी वाहनों में साइड एयरबैग सहित छह एयरबैग लगाने का प्रस्ताव है।

प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए, गडकरी ने कहा कि 2020 में, वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के बाद एयरबैग के उपयोग से कुल 8,598 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

2020 में आमने-सामने की टक्करों में कम से कम 25,289 लोग मारे गए, जिनमें से सामने की टक्करों के मामले में 30 प्रतिशत लोगों की जान एयरबैग की उचित तैनाती से बचाई जा सकती थी। इसी तरह, साइड की टक्करों के कारण 14,271 लोगों की जान चली गई और उनमें से 31 प्रतिशत या 4,424 लोगों की जान साइड एयरबैग के इस्तेमाल से बचाई जा सकती थी।

गडकरी ने कहा, “हर साल, हम पांच लाख दुर्घटनाओं और 1.5 लाख मौतों को देखते हैं। इस कारण से, हम अब कई उपाय कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “छह एयरबैग अब अनिवार्य हैं। हमने इसे इकोनॉमी मॉडल के लिए भी अनिवार्य बनाने का फैसला किया है।”

Show More

Related Articles

Back to top button