HOMEराष्ट्रीयविदेश

Muslim-Christian violence in Jerusalem: फलस्तीन-इजरायल संघर्ष: इजरायल में रॉकेट हमले में भारतीय महिला की मौत, गाजा पट्टी में 28 की मौत

इजरायली सेना ने कहा- हमास ने दो सौ राकेट दागे, केरल की सौम्या संतोष की मौत

एपी। यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर जुमे की नमाज से शुरू हुआ संघर्ष अब इजरायल और फलस्तीनियों के बीच युद्ध में तब्दील होता जा रहा है। दोनों तरफ से लगातार राकेट दागे जा रहे हैं।

हमले में इजरायल में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। वहीं गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई है।

इसमें 10 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इजरायली सेना का कहना है कि हमले में कम से कम 16 आतंकी मारे गए हैं।

इजरायली सेना ने कहा- हमास ने दो सौ राकेट दागे, केरल की सौम्या संतोष की मौत

इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस के अनुसार हमास ने लगभग दो सौ राकेट दागे हैं। इनमें से एक राकेट इजरायल के शहर अश्कलोन में इमारत पर गिरा। इस हमले से केरल की रहने वाली सौम्या संतोष की मौत हो गई। सौम्या 80 वर्षीय इजरायली महिला की केयर टेकर थी। रॉकेट हमले में इजरायली महिला ने भी जान गंवा दी।

Show More

Related Articles

Back to top button