HOMEMADHYAPRADESH

MPSEB JE Trap बिजली प्रकरण समाप्त करने JE ले रहा था 15 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

MPSEB बिजली प्रकरण समाप्त करें JE ले रहा था 15 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

MPSEB JE Trap करकबेल ज़िला नरसिंहपुर के कनिष्ठ यंत्री JE को रिश्वत लेते हुए Eow की टीम ने गिरफ्तार किया है। कनिष्ठ यंत्री द्वारा आवेदक जगदीश सिंह राजपूत निवासी बरगी ज़िला नरसिंहपुर खेत से डोरी जप्त कर बनाए हुए प्रकरण को समाप्त करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने आवेदक के खेत से डोरी जप्त कर बनाए हुए प्रकरण को समाप्त करने हेतु आरोपी ने  आवेदक से पंद्रह हज़ार रुपए की रिश्वत माँगी गई थी। वहीँ शिकायत के आधार पर पहुँची eow की टीम ने पंद्रह हज़ार रुपए लेते हुए कनिष्ठ यंत्री को आज रंगे हाथ करकबेल ज़िला नरसिंहपुर से पकड़ा गया है।

इस कार्यवाही eow जबलपुर की टीम द्वारा की गई जिसमें उप पुलिस अधीक्षक  मनजीत सिंह विवेचक निरीक्षक  शशिकला मस्कूले निरीक्षक  स्वर्ण जीत सिंह धामी निरीक्षक प्रेरणा पांडेय निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले उप निरीक्षक  कीर्ति शुक्ला सम्मिलित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button