HOMEMADHYAPRADESH

बड़ी वारदात: जबलपुर में दिनदहाड़े ATM कैश वैन के 2 गार्ड्स को गोली मार 40 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

जबलपुर में दिनदहाड़े ATM कैश वैन में लूट, 2 गार्ड्स को गोली मार 40 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

जबलपुर में ATM कैश वैन के दो सुरक्षा कर्मियों को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। दोनों घायल हो गए। इसके बाद बदमाश कैश वैन से 40 लाख रुपए से भरा बॉक्स ले भागे। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में पैसे जमा करने गए थे। ATM एक दीवार की आड़ में है। दोपहर करीब 2:45 बजे दो बदमाश आए और फायरिंग कर दी। मौके पर गोराबाजार पुलिस सहित अधिकारी पहुंचे हैं। घायलों को निजी हॉस्पिटल भिजवाया गया है।

news updating..

Show More
Back to top button