HOMEKATNI

Katni Nadi Pul कटनी को लंबे इंतजार के बाद अंततः मिली कटनी नदी पुल की सौगात

Katni Nadi Pul कटनी को लंबे इंतजार के बाद अंततः मिली कटनी नदी पुल की सौगात

Katni Nadi Pul कटनी शहर को बेहद लम्बे ईंतजार के बाद अन्ततः कटनी नदी पर नवीन पुल की सौगात मिल गई है। लगभग 11 साल पहले इसके निर्माण का भूमि पूजन हुआ था। डिजाइन बदलीं, ठेकेदार बदले। एक बार तो बना बनाया पुल गिराना पड़ा, पर अंततः अब कहीं जाकर कटनी नदी पुल तैयार हो गया है। इसके पहुंच मार्ग को बनवाने में कुछ समय पहले आये कलेक्टर अवि प्रसाद की कोशिश की भी सराहना हो रही है।

स्वीकृत प्रावधान अनुसार किया गया पुल निर्माण

कटनी नदी पुल का पहुंच मार्ग निर्माण कार्यपूर्ण हो चुका है। पुल पहुंच मार्ग दिनांक 31 -12- 2022 को यातायात हेतु खोल दिया जाएगा । उपरोक्त पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य स्वीकृत प्रावधान अनुसार किया गया है तथा पुल की भार वहन क्षमता हेतु लोड टेस्ट की तैयारी की जा रही है।

आर.सी.सी. क्रैश बेरियर का निर्माण भी कराया जा रहा

प्रावधान अनुसार जबलपुर की ओर पहुंच मार्ग की लंबाई 50 मीटर एवं मैहर की ओर 50 मीटर रखी गई है एवं मार्ग की चौड़ाई 11मीटर पुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर एवं यातायात सुरक्षा हेतु मार्ग के दोनों तरफ आर.सी.सी. क्रैश बेरियर का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि यातायात के दौरान दुर्घटना की संभावना सामान्य तौर पर ना हो ।

दोनों पुलों के बीच में सुरक्षा की दृष्टि से भी आर.सी.सी. क्रेश बेरियर का निर्माण किया जा रहा है, दोनों पुलों के पहुंच मार्ग को आगे जोड़ दिया गया है, उपरोक्त पुल निर्माण कार्य के दौरान समय-समय पर गुणवत्ता का परीक्षण किया गया है।

नगर निगम के अधिकारियों से मार्ग अतिक्रमण हटाने हेतु लेकर चर्चा की गई है । पहुंचमार्ग में केवल जबलपुर की तरफ सांची कॉर्नर द्वारा अतिक्रमण किया गया है ,जिसे हटाने हेतु दिनांक 30 -12 -2022 को नगर निगम द्वारा सहमति दी गई है। अतिक्रमण हट जाने पर मार्ग को आगे चांडक चौक तक जोड़ दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button