HOME

Katni Corona Update : 24 घंटे में 74 केस, कटनी में 145 ने दी कोरोना को मात

लगभग 45 दिन  बाद  एक्टिव केस की संख्या 1 हजार से नीचे आई है।

कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण से हर दिन राहत मिल रही है। पॉजीटिव केस की संख्या में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 916 सेम्पल में से 74  कोरोना  पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जििसमें  56  कटनी और 18 मरीज दूसरे आई जांच की  रिपोर्ट में पुष्टि हुई है।

लगभग 45 दिन  बाद  एक्टिव केस की संख्या 1 हजार से नीचे आई है।

कटनी जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में आज जिले में 958 एक्टिव केस हैं और 178 मरीजों को जिला चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर में भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है।

जबकि 780 मरीज होम आईसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। खास बात यह है कि पिछले 24 घंटे में जितने पॉजीटिव केस मिले हैं, उससे कहीं अधिक मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

24 घंटे में 74 केस, 145 ने दी कोरोना को मात
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिले में 916 सेम्पल की रिपोर्ट में 74 मरीज सामने आए है, इसमे 18 मरीज दूसरे जिलों से मिली रिपोर्ट में मिले है।

बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मिली 13 मई की 485 सेम्पल की रिपोर्ट में 34 और रेपिड एंटीजन टेस्ट की 431 सेम्पल की रिपोर्ट में 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 145 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है और अब तक 7889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिला टीकाकरण मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन से लगातार 900 लोगों की सेम्पलिंग की जा रही है। 14 मई को 465 और 15 मई को 494 लोगों की सेम्पलिंग की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button