HOMEKATNI

Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर

Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर

Katni पालकी पर सवार भगवान भोलेनाथ…, बम-बम भोले…, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, हर-हर महादेव, बड़ा है तेरा दायरा, बड़ा दातार तूं, आया शरण तिहारी भोले तार-तार तू, हे शिव पिता परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना, हे महादेव शंकर जग से निराले, भूतों की टोली लेके चले हैं ससुराल, सज रहे भोले बाबा… सहित एक से बढ़कर एक शिवभक्ति के बज रहे गीत। इन गीतों और सुमधुर संगीत के बीच नृत्य में झूमते और जयकारे लगाते चल रहे श्रद्धालु…।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
यह नजारा था शनिवार को शहर की सड़कों का। अवसर था महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित भगवान भोले की भव्य बरात और शोभायात्रा का। शहर के सबसे प्राचीन मधई मंदिर में विविध आयोजनों के बीच भव्य बरात निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
जगह-जगह बरात का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मधई मंदिर को इस बार बड़ा ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो देखते ही बना। वहीं भोर से शुरू हुई आराधना देर रात तक चली। लोगों ने अभिषेक, रुद्राभिषेक, महारुद्राभिषेक करके भगवान शिव से सुख-समृद्धि के लिए कामना की। कहीं पर मानस तो कहीं पर भजन संध्या व आरती-महाआरती का आयोजन किया गया। जगह-जगह भंडारा व प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद पाया।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
भव्यता से भरी रही बरात- मधई मंदिर प्रांगण में पालकी में बाबा को विराजमान किया गया। मंदिर के पुजारी रामकृष्ण आचार्य व बिहारी महाराज ने पूजन कराकर आरती करवाई, इसके बाद दूल्हा बन बाबा निकले। बरात शुरू होकर विश्वकर्मा पार्क, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सराफा बाजार, टिकियामल चौराहा, गर्ग चौराहा होते हुए हीरागंज से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। जगह-जगह बरात का स्वागत किया गया।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
झाकियां व शिवजी रहे आकर्षण का केंद्र- बरात में आकर्षण का केंद्र झांकियां रहीं। जीवंत झाकियों ने लोगाें का मन मोहा।  लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लोगों को प्रसाद, बच्चों को टॉफी तो बड़ों को प्रसाद वितरण किया गया। बारात शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली तो लोगों ने भगवान की भव्य आरती की, प्रसाद का वितरण किया व बरातियों का स्वागत किया गया।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
इनकी रही उपस्थिति- इस दौरान रामकृष्णाचार्य पौराणिक, बिहारी चतुर्वेदी, महापौर प्रीति सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, विधायक संदीप जायसवाल, मनीष पाठक, राजू शर्मा, अन्नू गोयनका, कन्हैया तिवारी, पीताम्बर टोपनानी, महेश शुक्ला, रजनीश मिश्रा, मिथलेश जैन, राकेश जैन, रमेश सोनी, संजय जायसवाल, मोनी जैसवानी, मौसूफ अहमद, रवि नाकरा, सुरेश गुप्ता, मनीष दुबे, संजीव सूरी, रवि खरे,अश्वनी गौतम पप्पू निषाद, बीडी गौतम, अंजू तिवारी सहित बड़ी श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
यहां भी हुए आयोजन- इसके अलावा शहर के अन्य शिवालयों और मंदिरों में महाशिवरात्रि की धूम रही। शहर के माधवनगर स्थित गौरीशंकर मंदिर, गोल बाजार कांच मंदिर, जालपा मंदिर, घंटाघर स्थित शिव मंदिर, दौलती देवी धर्मशाला शिव मंदिर, हीरागंज शिव मंदिर, साधूराम स्कूल समीप स्थित शिव मंदिर, माई नदी शिव मंदिर, गुरुनानक वार्ड स्थित शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी शंकर मंदिर, विश्राम बाबा काली मंदिर, खिरहनी दुर्गा चौक स्थित शिव मंदिर, गायत्री नगर शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में दिनभर पूजन का दौर चला।
Katni भोले बाबा बने दूल्हा, भक्त बने बाराती, निकली भव्य बारात, देखें तश्वीर
पालकी यात्रा ने मोहा मन- श्री महाकाल सरकार सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई। सुबह 8 बजे से जगन्नाथ चौक के समीप महाकाल गली में अभिषेक एवं महात्युंज जाप हुआ। शाम 4 बजे से पालकी यात्रा निकली। यात्रा महाकाल गली से प्रारंभ होकर जालपा मंदिर, घंटाघर, गर्ग चौराहा, कारगिल चौक, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, शाम को शिव-पार्वती विवाह का कार्यक्रम हुआ। यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। पालकी यात्रा में अखाड़ों ने बेहतर प्रस्तुति दी तो वहीं झाकियों ने मन मोहा।
Show More

Related Articles

Back to top button