HOMEKATNI

Katni कोतवाली पुलिस को डबल कामयाबी, 10 किलो गांजे के साथ 2 तो चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ 2 गिरफ्तार

Katni कोतवाली पुलिस को डबल कामयाबी, 10 किलो गांजे के साथ 2 तो चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ 2 गिरफ्तार

Katni कोतवाली पुलिस को आज डबल कामयाबी हासिल हुई।पुलिस टीम ने जहां दो लोगों को करीब 10 किलो गांजे के साथ पकड़ा तो वहीं एक शख्स को एक अन्य के सहयोग से 3 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया जो चोरी की बताई जा रही हैं।

मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की गतिविधियों पर नजर

SP सुनील जैन के निर्देशन में AdSP  मनोज केड़िया एवं  CSP शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह व उनकी टीम के द्वारा  मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की गतिविधियों पर नजर रखते 02.अप्रैल को रेल्वे कालोनी सिविन लाईन के पास एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साईकल लिये खड़ा दिखा  जिसका नाम राज चकवर्ती पिता रामू चकवर्ती निवासी गढ्ढाटोला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी बताया तथा साथ में लिए हुए बिना नंबर के वाहन के संबंध में पूछे जाने पर घबरा गया और वाहन को ले जाने लगा। जिसे पुलिस थाना लाकर वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का वाहन होना बताया।

01 माह में दो अन्य मोटर सायकलें थाना माधवनगर क्षेत्र से चोरी

पूछताछ के दौरान अपने दोस्त सुमित वंशकार नि. फारेस्टर वार्ड कटनी व देवेन्द्र चकवर्ती नि. गढ्ढ़ा टोला कटनी के साथ मिलकर पिछले 01 माह में दो अन्य मोटर सायकलें थाना माधवनगर क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपी सुमित
वंशकार तथा देवेन्द्र चक्रवर्ती के कब्जे से भी चोरी की 01-01 मोटर सायकल जप्त की गई तथा सूचना थाना माधवनगर जिला कटनी को दी गई।

उक्त गाड़ियों की चोरी के संबंध में पूर्व से थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध है। थाना कोतवाली कटनी द्वारा अप.क्र. 189/2020 धारा 379 भादवि में आरोपी राज चकवर्ती पिता रामू चकवर्ती निवासी गढ्ढाटोला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी एवं थाना माधवनगर जिला कटनी द्वारा अप.क्र. 195/22 धारा 379 भादवि में आरोपी सुमित वंशकार पिता अनिल वंशकार उम्र 22 वर्ष नि. फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी एवं अप.क्र. 183/22 धारा 379 भादवि देवेन्द्र चक्रवर्ती पिता वासुदेव चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष नि. गढ़ा टोला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी को  गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में में पेश किया गया है।

ऐसे पकड़े गांजे के आरोपी

वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली से उनि. नेहा मौर्य को मुखबिर सूचना से अवगत कर तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के साथ  मौके पर भेजा गया।  मुड़वारा रेल्वे स्टेशन ओव्हर ब्रिज कटनी पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी करके मुखबिर के बताए हुलिए के संदेही व्यक्तियों की तलाश की गई।  मुडवारा स्टेशन ओव्हर ब्रिज के पास बताये गये हुलिए के दो व्यक्ति जो कि आर्मी प्रिंट का पिठ्ठू बैग का एक-एक छोर अपने एक-एक हाथ से पकड़े थे और एक हाथ में एक व्यक्ति थैला लिये दिखाई दिये।

पुलिस को अपनी ओर आता देखकर एक व्यक्ति ने पिढ्टू बैग का एक छोर छोड़ दिया जिसे पहले व्यक्ति ने संभालते हुये अपने कंधे पर रख लिया तथा दूसरे ने अपना थैला संभालते हुए दोनों मुड़वारा ओवर ब्रिज की ओर जाने लगे। नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन केवट पिता प्रहलाद केवट उम्र 30 साल निवासी डभौरा थाना डभौरा जिला रीवा हाल इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी एवं दूसरे ने अपना नाम-जयप्रकाश पिता भैया लाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी मण्डी रोड इन्द्रानगर थाना कुठला कटनी का होना बताया।

तलाशी लेने पर संदेही जयप्रकाश चौधरी के थैले में पहने जाने वाले कपडे मिले व संदेही अर्जुन केवट के आर्मी प्रिंट वाले पिठ्ठू बैग में ब्राउन कलर के सैलो टेप से लिपटे हुए कुल 07 पैकेट मिले जो प्रत्येक पैकेट को खोलकर चैक किया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल किए जाने पर कुल मात्रा 10 किलो 300 ग्राम थी।

आरोपी अर्जुन केवट पिता प्रहलाद केवट उम्र 30 साल निवासी डभौरा थाना डभौरा जिला रीवा हाल इन्द्रानगर थाना कुठला कटनी व 2. जयप्रकाश पिता मैया लाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी मण्डी रोड इन्द्रानगर थाना कुठला कटनी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने पर गिरफ्तार किया जाकर मय जप्त  माल के थाना लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 234/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button