HOMEMobileज्ञान

JioPhone Recharge/Free Plans जियो का कौन सा प्लान आपको पड़ेगा सस्ता

जियो का कौन सा प्लान आपको पड़ेगा सस्ता,

JioPhone Recharge/Free Plans : अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं, तो आपको इसके प्लान्स के बारे में पता होना चाहिए. दरअसल, रिलायंस जियो के अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ोतरी के ऐलान के कुछ दिनों बाद जियोफोन के रीचार्ज प्लान्स भी बदले हैं. जियो ने तीन मौजूदा जियोफोन प्लान्स में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

कंपनी की ओर से 200 रुपये से कम कीमत वाला एक नया प्लान भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है. जियोफोन अब यूजर्स को अलग से डेटा वाउचर नहीं उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा यहां चर्चा कर दें कि जियोफोन प्लान केवल जियोफोन में ही काम करते हैं, किसी भी अन्य रीचार्ज प्लान की तरह इन्हें इस्तेमाल करने में आप सक्षम नहीं हैं. आइए अब प्लान्स के बारे में जान लेते हैं-

JIOPHONE 152 PLAN BENEFITS

Jio ने एक नया ऑल-इन-वन प्लान पेश किया है. इसकी कीमत कंपनी ने 152 रुपये रखी है. इसमें यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 0.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसके साथ ही, प्लान में 300 SMS फ्री हैं और Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी कंपनी देगी.

JIOPHONE 186 PLAN BENEFITS

कंपनी की ओर से जियोफोन के तीन ऑल-इन-वन प्लान्स को रिवाइज किया गया है. 155 रुपये वाला जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान अब 186 रुपये में मिलेगा. इस प्लान की बात करें, तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेली डेटा, डेली 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी यूजर को मिलता है.

JIOPHONE 222 PLAN BENEFITS

जियोफोन का अगला प्लान 186 रुपये का है, जिसकी भी कीमत बढ़ चुकी है. यह अब यूजर को 222 रुपये में कंपनी दे रही है. इस प्लान की बात करें, तो इसमें कंपनी यूजर को 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है.

JIOPHONE 899 PLAN BENEFITS

749 रुपये वाला जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान अब कंपनी ने 899 रुपये का कर दिया है. यह एन्युअल प्लान आपको प्रतिमाह 2GB डेटा के हिसाब से 336 दिनों के लिए 24GB डेटा का ऐक्सेस देगा. कंपनी इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 50 SMS और Jio ऐप्स का ऐक्सेस भी यूजर को फ्री दे रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button