HOMEMADHYAPRADESH

IRCTC indian railways बीना-गुना रेल खण्ड का दोहरीकरण: कुछ गाड़ियां निरस्त, कुछ आंशिक निरस्त और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

IRCTC indian railways News बीना-गुना रेल खण्ड का दोहरीकरण कुछ गाडिय़ों निरस्त, कुछ आंशिक निरस्त और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

IRCTC indian railways News बीना-गुना रेल खण्ड के दोहरीकरण के तहत पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं  कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है. कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त करने एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 06.01.2023 से 21.01.2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.

आंशिक निरस्त गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.01.2023 से 21.01.2023 तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी.

2- गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस दिनांक 05.01.2023 से 21.01.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस दिनांक 06.01.2023 से 22.01.2023 तक नागदा-गुना-नागदा के मध्य चलेंगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button