HOMEज्ञान

IRCTC खास सस्ते टूर पैकेज में कराएगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, देखें पूरी डीटेल्स

IRCTC खास सस्ते टूर पैकेज में कराएगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, देखें पूरी डीटेल्स

IRCTC एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. ये यात्रा 9 दिन की होगी. इसकी शुरुआत 11 मार्च 2023 से होगी. साथ ही इसका किराया भी बेहद कम है. इसमें 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

ये है पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम: ज्योतिर्लिंग यात्रा कितने दिन का टूर: 8रात/9दिन तारीख: 4 फरवरी 2023 गंतव्य: जयपुर, नासिक, औरंगाबाद, पुणे, द्वारका,वेरावल सीट: स्टैंडर्ड-300, सुपीरियर- 300 – बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट: जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, उदयपुर

कितना होगा किराया?

इस पैकेज में स्टैंडर्ड कैटेगिरी में सिंगल व्यक्ति का किराया 27810 रुपये, डबल और ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 21390 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सुपीरियर श्रेणी में सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 31500 रुपये, डबल ऑक्युपेसी का किराया 24230 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा सुपीरियर कैटेगिरी में 5 से 11 साल तक बच्चे के लिए 21810 रुपये खर्च होगा. जबकि स्टैंडर्ड में 19260 रुपये प्रति का खर्चा आएगा.

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 5 ज्योतिर्लिंग यात्रा 4 फरवरी से प्रस्तावित है. जिसकी बुकिंग चालू है. अगली यात्रा दक्षिण भारत की 11 मार्च के लिए घोषित कर दी गई है. यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रेक से करवाई जा रही है. यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड AC कोच, आधुनिक किचन-कार जैसी सुविधाओं से लैस है. यात्रा को दो श्रेणियों में बांटा गया है.

आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, इस पैकेज के जरिए 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका है. ये यात्रा जयपुर से शुरू होगी. एक शख्स के लिए इसका कम से कम किराया 21390 रुपए है. इस पैकेज में खाने-पीने और रहने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. बता दें कि आईआरसीटीसी लिमिटेड इस पैकेज के तहत नासिक (त्रयंबकेश्वर), औरंगाबाद (ग्रिशेश्वर), पुणे (भीमाशंकर), द्वारका (नागेश्वर) जैसे दिव्य स्थानों की यात्रा को कवर करेगा. इसमें 3AC श्रेणी में भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा “05 ज्योतिर्लिंग यात्रा” रेल टूर पैकेज चलाया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button