HOMEज्ञान

Instant Loan Apps तुरंत लोन एप के झांसे में न फंसें वरना हो जाएंगे परेशान

Instant Loan Apps लोन एप के झांसे में न फंसें वरना हो जाएंगे परेशान

Instant Loan Apps तुरंत लोन एप के झांसे में न फंसें वरना हो जाएंगे परेशान आज हम आपको बता रहे हैं कैसे कम्पनियां आपको चक्कर मे फंसा सकतीं हैं।

आज के डिजिटल दौर में इस बात का फायदा उठाने के लिए कई ऐसे ऐप (Instant Loan Apps) बाजार में आ गए हैं, जो मिनटों में लोन देने का झांसा देते हैं. जरूरतमंद आदमी इनके झांसे में फंस जाता है और फिर उसे कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं. रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बारे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ऐसे डिजिटल लोन ऐप्स (Digital Lending Apps) पर शिकंजा कसा है.

रिजर्व बैंक ने लगाई ये पाबंदियां

रिजर्व बैंक ने इस बारे में बुधवार को विस्तार से गाइडलाइन (RBI Guidelines) जारी किया. रिजर्व बैंक ने साफ किया कि सिर्फ बैंकों और शैडो बैंकों को ही लोन देने या उसकी किस्तें वसूल करने का अधिकार है. इसमें थर्ड पार्टी का कोई दखल नहीं होनी चाहिए. लोन देने या कर्ज की किस्तों को लेकर सारे लेन-देन कर्जदारों के बैंक खाते और रेगुलेटेट कर्ज प्रदाताओं के बीच होने चाहिए. ऐप्स को दिए जाने वाले फीस का भुगतान कर्ज देने वाले करेंगे और कर्जदारों के ऊपर इसका बोझ नहीं डाला जाएगा. सिर्फ वही डेटा कलेक्ट किए जाने चाहिए, जिनकी वाकई में जरूरत है और इनका भी क्लियर ऑडिट जरूरी है. बिना ग्राहक की मंजूरी के क्रेडिट लिमिट को नहीं बढ़ाया जा सकता है.

इन कारणों से पड़ी सख्ती की जरूरत

रिजर्व बैंक को डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके चलते रिजर्व बैंक ने पिछले साल जनवरी में एक समिति गठित की थी. समिति को ऐसे लोन ऐप्स की अनियमितताओं का अध्ययन करने और इनके ऊपर लगाम लगाने के उपायों की सिफारिश करने का काम दिया गया था. दरअसल डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स जितनी आसानी से कर्ज दे देते हैं, उनके जाल से बाहर निकलना उतना ही मुश्किल हो जाता है.

आइए जानते हैं कि मिनटों में लोन पाने के लोभ में इन ऐप्स के चक्कर में फंसने से लोगों को क्या नुकसान होते हैं…

  • ऐसे ऐप्स कर्ज पर भारी-भरकम ब्याज वसूलते हैं, जो बैंकों की तुलना में कई गुना ज्यादा होता है.
  • एक भी किस्त समय पर नहीं भरा तो ये ऐप्स कई गुना पेनाल्टी लगा देते हैं.
  • इंस्टेंट लोन ऐप्स से कर्ज लेने पर क्रेडिट स्कोर बुरी तरह से प्रभावित होता है.
  • इंस्टेंट लोन देने वाले ज्यादातर ऐप्स रजिस्टर्ड नहीं होते हैं और उनका काम सिर्फ ठगी करना होता है.
  • ऐसे ऐप्स कर्ज देने से पहले यूजर के फोन से संवेदनशील जानकारियां चुरा लेते हैं.
  • ये ऐप्स कर्ज लेने वाले के फोन में सेव नंबर्स के साथ ही तस्वीरों का भी एक्सेस ले लेते हैं.
  • अगर कर्ज लेने वाले से किस्तें चुकाने में देरी हुई, तो उनके साथ ब्लैकमेलिंग शुरू हो जाती है.
  • ज्यादातर मामलों में ऐप्स लोन देने से पहले ही भारी-भरकम टैक्स और चार्जेज काट लेते हैं.
  • कई बार ऐप्स की ओर से बदमाश लोग कर्जदार को फोन कर गाली-गलौज करते हैं.
  • ऐसे हजारों मामले सामने आए, जिनमें लोगों ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड तक कर लिया.
Show More

Related Articles

Back to top button