HOMEराष्ट्रीय

Indian Railways/IRCTC Unreserved Train रेलवे ने कई ट्रेनों में शुरू अनारक्षित कोच, जानिए इन ट्रेनों को

इसी क्रम में आज फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की है। 

Indian Railways/IRCTC: देश मे कोरोना के चलते रेल व्यवस्था खास तौर पर अनरिजर्व्ड ट्रेनें Unreserved Train या फिर सामान्य कोच सहित ट्रेनें अब तक पूरी तरह से ट्रेक पर नहीं आई, अलबत्ता इंडियन रेलवे धीरे धीरे व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अनारक्षित कोच को शुरू करने की घोषणा की है। 

रेलवे ने एक तरफ जहां यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मेल, सुपरफास्‍ट और दूसरी र‍िजर्व ट्रेनों को संचाल‍ित‍ करने जा रहा है. वहीं, अनर‍िजर्व अब ट्रेनों को भी लगातार संचाल‍ित कर उन सभी यात्र‍ियों को सुव‍िधा देने का काम क‍िया जा रहा है जोक‍ि ब‍िना आरक्षण ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं. अब इस कड़ी में यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) संचालित 13 ट्रेनों में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों (Unreserved Coaches) में परिवर्तित कर रहा है, जिससे कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे.

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से यात्रा की सुविधा दे चुका है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई ट्रेनों के आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच में बदला जा रहा है.

देखें ट्रेनों की लिस्ट

गाडी संख्या 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

-गाडी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

गाडी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

-गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

-गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा मे दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

– गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

-गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

-गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

– गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.

– गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे.

– गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14 अनारक्षित रहेंगे.

– गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा कोच सं. डी-1, डी-2, डी-3 व डी-6 अनारक्षित रहेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button