HOMEMADHYAPRADESHज्ञान

indian railways IRCTC रेलवे चला रहा वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन, कटनी होकर निकलेगी

indian railways IRCTC रेलवे चला रहा वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन, कटनी होकर निकलेगी

indian railways IRCTC  रेलवे अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन और छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये दोनों स्पेशल ट्रेनें पमरे के के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01465 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 06.01.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 00:40 बजे, जबलपुर 04:15 बजे, कटनी 05:30 बजे, सतना 07:00 बजे और 11:00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01463 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 07.01.2023 को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 00:20 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 13:15 बजे, जबलपुर 16:20 बजे, पहुँचकर, कटनी 17:55 बजे, सतना 19:25 बजे और 23.30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इन दोनों रेलगाड़ियों में 18 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी सहित 19 कोच रहेंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button