HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Indian Railways IRCTC ने कैंसल किन कई प्रमुख ट्रेनें, सफर से पहले कर लें चेक

Indian Railways IRCTC ने कैंसल किन कई प्रमुख ट्रेनें, सफर से पहले कर लें चेक

Indian Railways IRCTC : न्यू ईयर New Year पर अगर आप ट्रेन Train से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा से पहले रुट चेक अवश्य कर लें क्योंकि कई रुट पर ट्रेनें प्रभावित कैंसिल रुट चेंज से गुजर रहीं हैं।

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। जिसका असर रेलवे पर साफ देखने को मिल रहा है। कोहरा और धुंध की वजह से जहां बहुत से ट्रेन लेट चल रही है। वहीं रेलवे हादसों से बचने के लिए ट्रेन की मरम्मत भी जोरशोर से कर रही है। हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे ने यूपी में ट्रैक की मरम्मत के चलते कुछ ट्रेन कैंसिल की है और कुछ ट्रेन के रूट बदले हैं। जिसके चलते रेल यात्रिओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं। तो जरूर कैंसिल ट्रेन और रूट चेज होने वाली ट्रोनों की सूची जरूर जान लें।

तीसरी लाइन और इंटरलॉकिंग की वजह से लिया ब्लॉक-

यूपी के नैनी-छिवकी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके साथ ही नैनी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कम तेजी से चल रहा है। जिसके चलते मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिसमें डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का स्टेशन पर स्टॉपेज का समय बढ़ा दिया गया है। आइए जानते है इसके बारे में…

कैंसिल की गई ट्रेन

>> ट्रेन नंबर 14111 झांसी-प्रयागराज और 14112 प्रयागराज-झांसी 9 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 11118 प्रयागराज छिवकी- इटारसी 2 से 11 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 12395 राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर- आनंद विहार 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद- पटना 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा 3 जनवरी को, 09066 छपरा-सूरत पांच जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर 3 जनवरी को, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
>> ट्रेन नंबर 01665 राम कमलापति-अगरतला 6 जनवरी को और 01666 अगरतला-रानी कमलापति 9 जनवरी को कैंसिल रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

>> 12307 हावड़ा-जोधपुर 9 जनवरी को अपने परिवर्तित रूट प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी।
>> 9 जनवरी को हावड़ा से चलने वाली और 30 दिसंबर और 7 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन 12308 बदले रास्ते से चलेगी।
>> इसी तरह ट्रेन नंबर 22308 बीकानेर-हावड़ा भी 1 और 9 जनवरी को कानपुर-टूंडला न होकर झांसी रूट से चलेगी।

इन ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाया
>> ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी 1 जनवरी को 90 मिनट, 4 जनवरी को 45 मिनट।
>> 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button