HOMEराष्ट्रीय

indian railways IRCTC उत्तर भारत की कई ट्रेनें रद्द, कई चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, देखें लिस्ट

indian railways IRCTC उत्तर भारत की कई ट्रेनें रद्द, कई चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, देखें लिस्ट

उत्तर भारत में indian railways IRCTC ने रेलवे के लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन-मेहगावां खंड में दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस प्री-नॉन इंटरलॉर और नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण, रूट डायवर्ट और नियंत्रण करने का निर्णय लिया है। यदि आप आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। हम आपको सभी ट्रेनों की लिस्ट बता रहे हैं जो 2 फरवरी 2023 तक प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– 26 जनवरी से 2 फरवरी तक गाड़ी संख्या 05133 औंड़िहार-जौनपुर गाड़ी कैसिंल रहेगी।

– 2 फरवरी तक गाड़ी संख्या 05134 जौनपुर-औंडिहार विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष ट्रेन 2 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

 

– ट्रेन नंबर 14-17 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

– गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

– 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलेगी।

– 1 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट रहेगा।

– छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का 1 फरवरी तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।

वाराणसी सिटी से 27,29, 31 और 2 फरवरी को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट कंट्रोल कर वाराणसी सिटी से 14.20 बजे रवाना होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button