HOMEराष्ट्रीय

Indian Railway/IRCTC: एक अक्टूबर से इन 28 ट्रेनों का बदल जाएगा समय, याद रखें टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

Indian Railway/IRCTC: एक अक्टूबर से इन 28 ट्रेनों का बदल जाएगा समय, याद रखें टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

Indian Railway/IRCTC: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में फेरबदल करने की योजना बनाई है. रेलवे की तरफ से जारी बयान में  कहा गया है कि उत्तर रेलवे क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों के समय में एक अक्टूबर से बदलाव किया जाएगा. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों के नए आगमन और प्रस्थान समय का विवरण वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है.

03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 09:25 बजे के बजाय 09:00 बजे पहुंचेगी.

02040 नई दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 11:55 के बजाय 11:40 बजे पहुंचेगी.

04690 जम्मू तवी-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर दोपहर 01:45 बजे के बजाय 01:35 बजे पहुंचेगी.

04667 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय से 02:55 बजे दोपहर 02:40 बजे पहुंचेगी.

02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर अपने वर्तमान समय 11:45 बजे के बजाय 11:35 बजे पहुंचेगी.

04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय के बजाय 07:15 बजे सुबह 07.20 बजे पहुंचेगी.

04616 अमृतसर-लालकुआं स्पेशल ट्रेन वर्तमान समय 08:30 बजे से रात 09:05 बजे लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी.

05060 आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 08:30 बजे के बजाय रात 09:05 बजे पहुंचेगी.

02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय के बजाय सुबह 06:55 बजे पहुंचेगी.

05044 काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष ट्रेन काठगोदाम से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान करेगी.

05036 काठगोदाम-दिल्ली विशेष ट्रेन काठगोदाम से सुबह 08:45 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से प्रस्थान का समय सुबह 09.07 बजे और लालकुआं सुबह 09:45 बजे.

02039 काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष ट्रेन काठगोदाम से दोपहर 03:30 बजे प्रस्थान करेगी. लालकुआं से प्रस्थान का समय शाम 04:04 बजे होगा.

05314 रामनगर-जैसलमेर विशेष ट्रेन रामनगर से रात 10:20 बजे प्रस्थान करेगी. काशीपुर का प्रस्थान समय 10:55 बजे होगा.

05356 रामनगर-दिल्ली विशेष ट्रेन रामनगर से सुबह 10:10 बजे निकलेगी. काशीपुर से प्रस्थान का समय सुबह 10:35 बजे होगा.

05059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन लालकुआं से सुबह 04:25 बजे निकलेगी. पूर्वाह्न 05048 गोरखपुर से गोरखपुर से 11:25 बजे के स्थान पर 11:30 बजे प्रस्थान करेगी.

02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात 10:40 बजे प्रस्थान करेगी.

05307 लखनऊ जंक्शन-रायपुर विशेष ट्रेन ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात 10:40 बजे प्रस्थान करेगी.

09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन गोरखपुर से 11:10 बजे प्रस्थान करेगी.

04060 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन गोरखपुर से 11:10 बजे प्रस्थान करेगी.

09076 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रामनगर से शाम 04:35 बजे निकलेगी. ट्रेन रामनगर से सुबह 07:20 बजे.05034 बरहनी-गोरी निकलेगी अखपुर विशेष ट्रेन बरहनी से दोपहर 03:00 बजे प्रस्थान करेगी.

04689 काठगोदाम-जम्मू विशेष ट्रेन काठगोदाम से शाम 06:20 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से प्रस्थान का समय शाम 06:35 बजे होगा। लालकुआं से प्रस्थान का समय शाम 07:15 बजे और रुद्रपुर शहर का प्रस्थान समय शाम 07:45 बजे होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button