HOMEMADHYAPRADESH

Indian Railway छपरा-पनवेल छठ पूजा विशेष ट्रेन कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलेगी

Indian Railway छपरा-पनवेल छठ पूजा विशेष ट्रेन कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलेगी

Indian Railway  छठ पूजा में शामिल होने वाले परिवारों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन तीन और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रा के दौरान बढ़ रही भीड़ को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। ट्रेन नंबर 09193/09194 एक नवंबर को छपरा-पनवेल छठ पूजा विशेष ट्रेन छपरा से यात्रा शुरू कर दो नवंबर तक गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल पहुंचेगी। यह छठ पूजा समाप्त होने के बाद यात्रियों को लौटने के लिए चलायी गई है।

Indian Railway छपरा-पनवेल छठ पूजा विशेष ट्रेन कटनी होकर चलेगी

वहीं ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव लेगी। 26 अक्तूबर से यात्रा शुरू कर दूसरे दिन बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। इसी तरह 27 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 04050 नईदिल्ली-भागलपुर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, कियूल, जमालपुर, सुल्तानगंज होते यात्रा पूरी करेगी।

डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने, ट्रेन के छत, पावदान पर न बैठने, ट्रेन के कोच, स्टेशनों को स्वच्छ रखने, कोविड-19 गाइड लाइन को पालन करने का आह्वान किया। बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में पर्यवेक्षणीय अधिकारी-कर्मचारी यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म परिवर्तन की सूचना 15 मिनट पूर्व स्टेशन मास्टर पूछताछ कार्यालय को देंगे। साथ ही छपरा, सीवान, बलिया, गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर अतिरिक्त आरक्षण काउंटर कार्यरत रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button