HOMEखेल

IND vs WI, 3rd ODI टीम इंडिया ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 96 रनों से हराया

टीम इंडिया ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 96 रनों से हराया

IND vs WI, 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज को 96 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत की ओर से दिये गये 266 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 37.1 ओवरों में 169 रन ही बना सकी। वेस्ट इंडीज की ओर से केवल कप्तान निकोलस पूरन कुछ जमकर खेल सके। उन्होंने 34 रन बनाये। बाकी बल्लेबाजों को टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में पिच पर टिकने ही नहीं दिया। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले। इस मैच के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है।

उधऱ, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाये। रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और दोनों बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गये। वहीं विराट कोहली का बल्ला भी एक बार फिर नहीं चला और वो बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। लेकिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी संभाल ली। ऋषभ पंत ने मुश्किल हालात में महज 47 गेंदों में अर्धशतक लगाया। बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा रहा। पंत ने 54 गेंद में 56 रन बनाए। इसी के साथ पंत और अय्यर की 110 रनों की साझेदारी टूट गई। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 11 गेंदों पर 80 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गये। सूर्य कुमार यादव इस बार चल नहीं सके, लेकिन दीपक चाहर औप वाशिंगटन सुंदर ने टीम का स्कोर 250 से ऊपर पहुंचा दिया। दीपक ने 38 गेदों में 38 रन बनाये, जबकि सुंदर ने 34 गेंदों में 33 रन बनाये।

Show More

Related Articles

Back to top button